[ad_1]
UP Politics: समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे को लेकर चल रही रार अब और तीखी होती नज़र आ रही है। एक ओर कांग्रेस से सीटों पर सहमति नहीं बन पा रही है और अखिलेश यादव धड़ाधड़ 27 सीटों पर प्रत्याशी उतार चुके हैं। वहीं उनकी पार्टी में ‘पीडीए’ या यूं कहें आसन्न लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र निष्ठाएं बदलने के दबाव में स्वामी प्रसाद मौर्य सरीखे साथियों से रार बढ़ती जा रही है। इस सबके बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को 11 नए प्रत्याशियों की सूची जारी कर ‘पीडीए’ की रणनीति पर कायम रहने का संदेश दिया।
अखिलेश ने कहा है कि कांग्रेस के साथ कई दौर की बातचीत चल चुकी है। कई सूचियां उधर से आई हैं और कई सूचियां इधर से भी गई हैं। जब तक सीट बंटवारा नहीं होता तब तक सपा न्याय यात्रा में शामिल नहीं हो पाएगी।
सपा ने कांग्रेस को 17 सीटों का अंतिम प्रस्ताव दिया
सपा के राष्ट्रीय सचिव और प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा, हमने कांग्रेस को 17 लोकसभा सीटों का अंतिम ऑफर दिया है। समाजवादी पार्टी की ओर से इसके पहले कहा गया था कि कांग्रेस के लिए वह 15 सीटें छोड़ेगी, लेकिन इस पर उनकी ओर से कुछ भी नहीं कहा गया। अखिलेश को इस महीने की शुरुआत में उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने वाली न्याय यात्रा में शामिल होने के लिए कांग्रेस का निमंत्रण मिला था। समाजवादी पार्टी की ओर से इसके बाद कहा गया था कि सपा प्रमुख अमेठी या रायबरेली में यात्रा में शामिल होंगे।
अखिलेश ने 27 जनवरी को एकतरफा तौर पर कांग्रेस के लिए 11 सीटों देने का ऐलान कर दिया। इसके तीन दिन बाद ही सपा ने 30 जनवरी को लोकसभा चुनाव के लिए 16 सीटों के लिए उम्मीदवार की घोषणा कर दी। दिलचस्प बात यह है कि इन 16 सीटों में से पांच खीरी, धौरहरा, फर्रुखाबाद, अकबरपुर और फैजाबाद उन 21 सीटों में हैं, जिन्हें कांग्रेस ने 2009 में जीता था। और 2024 के चुनावों के लिए अपने लिए चाहती है।
सपा ने कांग्रेस को इन सीटों का दिया प्रस्ताव
अमेठी, रायबरेली, वाराणसी, अमरोहा, बागपत, सहारनपुर, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हाथरस, बुलंदशहर, फतेहपुर सीकरी, झांसी, बाराबंकी, कानपुर, महाराजगंज, सीतापुर और कैसरगंज।
सपा ने अफजाल समेत घोषित किए 11 प्रत्याशी
सपा ने लोकसभा चुनाव के लिए सोमवार को 11 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। बेनी प्रसाद वर्मा की पोती श्रेया वर्मा को गोंडा से टिकट दिया गया है। मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी को गाजीपुर से मैदान में उतारा गया है। रालोद प्रमुख जयंत चौधरी की सीट मुजफ्फरनगर से हरेंद्र मलिक को टिकट दिया गया है। कांग्रेस से सीटों का बंटवारा हुए बिना सपा अब तक 27 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है। दूसरी सूची में मुजफ्फरनगर से हरेंद्र मलिक, आंवला से नीरज मौर्य, शाहजहांपुर राजेश कश्यप, हरदोई उषा वर्मा, मोहनलालगंज आरके चौधरी, प्रतापगढ़, डा. एसपी सिंह, बहराइच रमेश गौतम, गोंडा श्रेया वर्मा, गाजीपुर अफजल अंसारी, मिश्रिख रामपाल राजवंशी, चंदौली से वीरेंद्र सिंह हैं।
नाराज स्वामी प्रसाद नई पार्टी बनाएंगे
सपा के मुखिया अखिलेश यादव और हाल ही में राष्ट्रीय महासचिव का पद छोड़ने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य के बीच रार बढ़ती जा रही है। अखिलेश ने जैसे ही सोमवार को कहा कि लाभ लेकर सब चले जाते हैं, उसके चंद मिनटों के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने पलटवार करते हुए कहा कि ऐसे लगता है जैसे केंद्र व राज्य में सपा की सरकार है और वो मुझे लाभ दे रहे हैं। रही बात उनके सम्मान की तो विधान परिषद की सदस्यता जल्द छोड़ दूंगा। इस बीच, स्वामी प्रसाद मौर्य ने नई पार्टी बनाने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि तालकटोरा स्टेडियम नई दिल्ली वह 22 फरवरी को प्रतिनिधि कार्यकर्ता सम्मेलन करेंगे। इसमें वह सपा को छोड़ने का ऐलान करेंगे और चुनावी रणनीति का खुलासा करेंगे।
[ad_2]
Source link