हाइलाइट्स
चूरू जिले के तारानगर इलाके का है केस
आरोपी शादी का झांसा देकर लड़की को लाया जयपुर
जयपुर पुलिस को पीड़िता बस स्टैंड पर रोती हुई मिली
चूरू. राजस्थान के चूरू जिले के तारानगर इलाके में लव जिहाद (Love Jihad) का मामला सामने आया है. यहां 22 साल की एक लड़की को शादी का झांसा देकर आरोपी युवक ने पहले तो उसके साथ कई बार रेप (Rape) किया. पीड़िता का आरोप है कि युवक ने बाद में शादी के लिए धर्म परिवर्तन करने की शर्त रख दी. लड़की ने जब इसके लिए मना कर दिया तो उसे मारा पीटा. बाद में राजधानी जयपुर के बस स्टैंड पर अकेला छोड़कर चला गया. अब पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ पुलिस की शरण ली है.
जयपुर पुलिस को यह युवती रोते हुए बस स्टैंड पर मिली. फिर पुलिस ने युवती को तारानगर भेजा. युवती अपनी पीड़ा लेकर तारानगर पुलिस के पास पहुंची. लेकिन पुलिस ने उसका केस दर्ज नहीं किया. इस पर पीड़िता तारानगर से करीब 50 किलोमीटर का सफर पैदल ही तय कर चूरू मुख्यालय पहुंची. यहां उसने न्याय के लिए पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा से गुहार लगा. एसपी के दखल के बाद तारानगर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी और एससी एसटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
आरोपी ने कई बार जबरन संबंध बनाए
पुलिस अधीक्षक के ऑफिस पहुंची पीड़िता ने बताया कि करीब डेढ़ महीने पहले तारानगर निवासी निसार उसके गांव में रंग करने का काम करने के लिए आया था. वहां उसकी उससे जान पहचान हो गई. निसार ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और शादी का झांसा दिया. उसके बाद आरोपी ने उसके साथ जबरन संबंध बनाए. 20 मई को निसार उसे कोर्ट मैरिज का झांसा देकर जयपुर ले गया. वहां एक होटल में उसे बंधक बनाकर रखा. इस दौरान उसने उससे फिर कई बार जबरन संबंध बनाए.
आपके शहर से (चूरू)
जयपुर में रखी धर्म परिवर्तन की शर्त
बकौल पीड़िता उसने निसार से शादी करने को कहा. लेकिन तब आरोपी ने इसके लिए धर्म परिवर्तन करने की शर्त रख दी. पीड़िता ने बताया कि उसने धर्म परिवर्तन करने से इनकार कर दिया तो निसार ने उसे पीटा. बाद में उसे जयपुर बस स्टैंड पर अकेला छोड़कर फरार हो गया. आरोपी अपने साथ उसके करीब 2 लाख रुपये, आधार कार्ड समेत अन्य दस्तावेज और मोबाइल भी ले गया. युवती जब बस स्टैंड पर रो रही थी तो वहां एक पुलिसकर्मी आया. उसने उससे पूरी बात पूछी. उसके बाद जयपुर पुलिस ने युवती को तारानगर जाने वाली बस में बिठा दिया.
बहन बहनोई ने भी मारपीट की
इसके साथ ही तारानगर पुलिस को इस बाबत सूचना भी दे दी. तारानगर पहुंचने पर युवती जब पुलिस थाने गई तो वहां उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई. युवती को उसकी बहन के साथ गांव भेज दिया. गांव में उसकी बहन और बहनोई ने उसके साथ मारपीट की. पीड़िता के पास किराए के रुपये नहीं थे. इस पर युवती वहां से पैदल ही चूरू एसपी दफ्तर के लिए रवाना हो गई. एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तारानगर पुलिस थाने को ई-मेल किया. ईमेल के जरिए मंगलवार को तारानगर थाने में आरोपी निसार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
.
Tags: Churu news, Crime News, Love jihad, Rajasthan news, Rape Case
FIRST PUBLISHED : May 30, 2023, 13:08 IST