हाइलाइट्स
सर्दियों में भी बनाए रखें लव लाइफ की गर्माहट
अपने पार्टनर को खुश रखने के लिए करें सरप्राइज प्लान
Love Life In Winter: सर्दियों का मौसम चल रहा है. तेज ठंड में दिनभर कंबल के अंदर सिकुड़े रहने मा मन करता होगा. आलस लगने के कारण बाहर निकलने का मन नहीं करता होगा. ऐसे में लव लाइफ (Love Life) का मजा (FUN) भी थोड़ा फीका पड़ जाता होगा. भयानक ठंड का आपके प्रेम जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा होगा. इस मौसम में कई बार लव लाइफ में बोरियत महसूस होने लगती है. ऐसे में आज हमको 6 ऐसे तरीके बताएंगे जिसे अपना कर आप अपने लव लाइफ में गर्माहट ला सकते हैं. इन तरीकों को अपनाकर सर्दियों में भी आप अपने लव लाइफ का भरपूर मजा ले सकते हैं.
1.छुट्टी के दिन बाजार जाएं: आपको हमेशा अपने पार्टनर को लेकर बाजार की सैर करना चाहिए. सर्दियों के मौसम में भी छुट्टी के दिन अपने पार्टनर के साथ आस-पास के बाजारों में एक रोमांटिक सैर के लिए जाएं. इस दौरान आप गर्म पेय जैसे-चाय, कॉफी लेना याद रखें.
2.नाइट मूवी के लिए जाएं: भले ही कड़ाके की ठंड पड़ रही हो लेकिन इस मौसम में भी अपने पार्टनर के साथ रात को बाहर निकले. नाइट डेट के लिए आप मूवी प्लान कर सकते हैं. अपने पार्टनर को लें और उसके साथ शहर के अच्छे थियेटर में जाएं और उसमें लगी नई-नई मूवी देखें. यह आपके लव-लाइफ को रोमांटिक बनाएगा.
3.सर्दियों की सैर पर जाएं: यदि आप दोनों ही सर्दियों के मौसम में आलस महसूस कर रहे हैं. ऐसे में यह आपको और आपके साथी के लिए ताजी हवा में बाहर निकलना चाहिए. है. आप दोनों को जंगल या पास के पार्क में ट्रेकिंग के लिए जा कर सर्दियों के में प्रकृति की खूबसूरती को देखना चाहिए. यह काफी रोमांचित करने वाला होगा.
4.रात में गेम खेलें: अगर आप दोनों ही साथ रहे हैं या देर रात तक कहीं साथ बैठ रहे हैं तो आपको मजेदार कपल गेम खेलना चाहिए. अपने-अपने मोबाइल चलाने की बजाय ताश या कैरम-बोर्ड खेल सकते हैं. इसके लिए आप दोनों बस हो सकते हैं या आस-पास के एक-दो लोगों को भी बुला सकते हैं. इससे आपको बेहद मजा आएगा और आप, अपनी लव लाइफ का आनंद उठा पाएंगे.
5.साथ में खाना पकाएं: खाना पकाने के दौरान एक साथ काम करना “हम एकजुटता में हैं” की भावना को बढ़ावा देते हैं. यह एक दूसरे के लिए आपकी चिंता को प्रदर्शित करता है और इस विचार को पुष्ट करता है कि आप दोनों एक टीम हैं. इसलिए, अपने मैचिंग एप्रन पहनें और खाना पकाने के कार्य को पूरा करने के लिए एक साथ काम करें. इसके बाद दोनों ही रात में साथ बैठकर खाना भी खाएं.
6.अलाव जलाएं: रात के समय या सुबह भोर में दोनों अलाव जलाएं और साथ के बैठें. इस दौरान आप चाय की चुस्की या कॉफी का मजा भी ले सकते हैं. दोनों कोई भी गर्म पेय ले और अलाव के पास बैठकर प्यारी-प्यारी बात शेयर करें. यह बहुत रोमांचित करने वाला होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Life, Lifestyle, Love, Love affairs, Winter
FIRST PUBLISHED : December 19, 2022, 08:19 IST