IAS Story: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) परीक्षा को कई लोग भारत में सबसे कठिन परीक्षा मानते हैं. हर साल लाखों UPSC उम्मीदवार इसे पास करने और IAS अधिकारी बनने के उद्देश्य से परीक्षा में शामिल होते हैं. लेकिन उनमें से कुछ ही UPSC परीक्षा पास करने में सफल होते हैं और IAS Officer बन पाते हैं. भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) को हमेशा भारत में सबसे प्रतिष्ठित नौकरियों में से एक माना गया है. लेकिन यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि कई महिलाओं ने इस कठिन स्थिति को चुना है और तब से अपनी निःस्वार्थ प्रतिबद्धता और समर्पण के माध्यम से हमारे समाज में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.
IAS बनने के लिए छोड़ी विदेश की नौकरी
आज हम आपको हरि चंदना दसारी के बारे में बताएंगे, जिन्होंने IAS अधिकारी बनने के लिए विदेश में अपनी प्रतिष्ठित नौकरी छोड़ने का फैसला किया. हरि (IAS Chandana Dasari) ने अपनी स्कूली शिक्षा हैदराबाद और तेलंगाना में पूरी की. उन्होंने अपनी कक्षा 12वीं की पढ़ाई हैदराबाद के सेंट एन्स से पूरी की. इसके बाद उन्होंने हैदराबाद के सेंट एन्स कॉलेज में अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की और हैदराबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की. उनकी मां एक गृहिणी हैं, जबकि उनके पिता एक IAS अधिकारी थे.
LSE से की M.Sc की पढ़ाई
उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पर्यावरण अर्थशास्त्र में एम.एससी की पढ़ाई पूरी की. बाद में उन्होंने विश्व बैंक के लिए काम करना शुरू किया. इसके बाद उन्होंने लंदन में बीपी शेल के लिए काम किया. उन्हें एहसास हुआ कि उनके पिता IAS अधिकारी बनकर समाज की सेवा करने के लिए कितने प्रतिबद्ध थे. समाज में योगदान देने के लिए हरि ने एक सिविल सेवक बनने का निर्णय लिया. वर्ष 2010 में, उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में UPSC परीक्षा उत्तीर्ण की और उन्हें तेलंगाना राज्य कैडर (IAS 2010 Batch) मिला.
प्रधानमंत्री पुरस्कार से किया गया सम्मानित
तेलंगाना के वर्ष 2010 बैच के IAS Officer Chandana Dasari ने सार्वजनिक सेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. उन्होंने समाज के बहिष्कृत लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के अपने अथक प्रयासों के लिए प्रशंसा और मान्यता अर्जित की है, जिसमें लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रतिष्ठित प्रधान मंत्री पुरस्कार भी शामिल है. उन्होंने हैदराबाद के संयुक्त कलेक्टर सहित विभिन्न पदों पर काम किया है और उन्होंने उनमें से प्रत्येक में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है.
ये भी पढ़ें…
IIT, NIT को टक्कर देता है यह कॉलेज, यहां मिल गया एडमिशन तो लाइफ सेट
60000 मंथली सैलरी वाली नौकरी पाने का मौका, बिना परीक्षा होगा सेलेक्शन
.
Tags: IAS, Success Story, UPSC
FIRST PUBLISHED : August 13, 2023, 07:00 IST