Saturday, November 9, 2024
Google search engine
HomeHealthLungs Disease: 5 संकेत बताते हैं फेफड़ों पर शुरू हो गया है...

Lungs Disease: 5 संकेत बताते हैं फेफड़ों पर शुरू हो गया है हमला, यही है सचेत होने का मौका, बाद में नहीं पड़ेगा पछताना


हाइलाइट्स

जब कोई काम करते हुए सांस लेने में तकलीफ हो तो यह फेफड़ों के खराब होने का संकेत हो सकता है.
खांसी के साथ अंदर से खून आना फेफड़ों की बीमारी का बहुत बड़ा संकेत है.

Symptoms of Lungs Disease: लंग्स हमारे आस-पास के वातावरण और हमारे शरीर के बीच का पहला द्वार है. फेफड़े वायु से ऑक्सीजन को खींचकर उसे खून के कतरे-कतरे में पहुंचा देते हैं. वहीं शरीर के अंदर बन रहे कार्बन डायऑक्साइड को शरीर से बाहर निकालने में भी मदद करते हैं. ऑक्सीजन को खून तक पहुंचाने के अलावा भी लंग्स के बहुत सारे काम है. लंग्स शरीर में पीएच का बैलेंस करते हैं और शरीर को बाहरी आक्रमण से बचाते हैं. शरीर में जैसे ही इंफेक्शन वाले सूक्ष्मजीवों का हमला होता है, फेफड़ों में मौजूद म्यूकोसिलयरी क्लीयरेंस इसका सफाया कर देता है. लेकिन अगर लंग्स पर ज्यादा जोर पड़े और अनावश्यक हमला होने लगे तो लंग्स कमजोर होने लगते हैं. इसलिए समय रहते फेफड़ों की तंदुरुस्ती पर ध्यान देना जरूरी है.

भागदौड़ भरी जिंदगी में अगर हल्की सी खांसी या सीने में घरघराहट हो तो आमतौर पर लोग इन्हें नजरअंदाज कर देते हैं लेकिन यही फेफड़ों के खराब होने का पहला संकेत हो सकता है. हालांकि जरूरी नहीं कि ये लक्षण फेफड़ों के खराब होने के संकेत हो, लेकिन अगर ज्यादा दिनों तक सताने लगे तो सचेत होने की जरूरत है. ऐसे में हमें यह जानना जरूरी है कि फेफड़े खराब होने से पहले क्या-क्या लक्षण या संकेत शरीर में दिखाई देते हैं.

लंग्स खराब होने के संकेत


1. क्रोनिक कफ
-अमेरिकन लंग्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक अगर 8 सप्ताह से ज्यादा दिनों से किसी को सर्दी या कफ के कारण सीना भरा हुआ महसूस होता है तो समझना चाहिए कि यह क्रोनिक कफ है. क्रोनिक कफ फेफड़ों के खराब होने का पहला संकेत हो सकता है. इसे नजरअंदाज न करें. डॉक्टर के पास जाएं.

2. सांस लेने में तकलीफ-जब कोई काम करते हुए सांस लेने में तकलीफ हो तो यह फेफड़ों के खराब होने का संकेत हो सकता है. अगर लगातार सांस लेने में तकलीफ हो तो इसे कभी भी हल्के में न लें.

3. क्रोनिक म्यूकस-म्यूकस यानी बलगम का निर्माण फेफड़ों की रक्षा या बाहरी आक्रमण को रोकने के उद्येश्य से होता है लेकिन जब यह बहुत ज्यादा बनने लगे और छाती में एक महीने या उससे ज्यादा दिनों तक परेशान करे तो यह फेफड़ों की बीमारी का संकेत हो सकता है.

4. घरघराहट– सांस लेने में शोर या घरघराहट इस बात का संकेत है कि कुछ गलत चीजें आपके फेफड़ों के वायुमार्ग को अवरुद्ध कर रहा है या उन्हें बहुत संकीर्ण बना रहा है. ऐसा होने पर सचेत हो जाएं.

5.खांसी के साथ खून आना-खांसी के साथ अंदर से खून आना फेफड़ों की बीमारी का बहुत बड़ा संकेत है. खून चाहे कहीं से आ रहा हो, यह अक्सर नुकसानदेह होता है.

6. छाती में दर्द-एक महीने या ज्यादा दिनों से अगर छाती में दर्द हो रहा है, खासकर तब जब आप खांस रहे हैं या सांस ले रहे हैं तो फेफड़ों की गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है. इन सभी स्थितियों में डॉक्टर से अवश्य संपर्क करना चाहिए.

इसे भी पढ़ें-ये 2 पर्पल और लाल सब्जियां बदगुमान शुगर का कर देगी खात्मा, रिसर्च में भी हुआ प्रूव, जानिए क्या हैं ये प्रोडक्ट

इसे भी पढ़ें-Lungs Cleaning: 5 उपाय फेफड़े के कोने-कोने में छुपी गंदगी की कर देंगे सफाई, काम थोड़ा मुश्किल, पर तरीका आसान

Tags: Health, Health tips, Lifestyle, Trending news



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments