Home Life Style Madhepura: तंदूरी चाय पीने वालों की लगी भीड़, लाजवाब स्वाद के दीवाने हुए ग्राहक

Madhepura: तंदूरी चाय पीने वालों की लगी भीड़, लाजवाब स्वाद के दीवाने हुए ग्राहक

0
Madhepura: तंदूरी चाय पीने वालों की लगी भीड़, लाजवाब स्वाद के दीवाने हुए ग्राहक

[ad_1]

रिपोर्ट – रविकांत कुमार
मधेपुरा. 
अगर आप चाय के शौकीन हैं तो यह खबर आपके लिए ही है.बड़े शहरों की तरह अब मधेपुरा में भी तंदूरी चाय के साथ-साथ एक दर्जन फ्लेवर वाला चाय यहां पर उपलब्ध है. ऐसे में अगर आप भी अलग-अलग फ्लेवर का चाय पीना चाहते हैं तो सीधे जिला मुख्यालय के अनुमंडल कार्यालय के ठीक सामने ‘मन का चाय’ की दुकान पर आ जाएं. यहां 6 रुपये से लेकर 25 रुपये तक की चाय उपलब्ध है.दरअसल, मधेपुरा के 22 वर्षीय युवक कृष्णा ने बड़े शहरों की तर्ज पर यूट्यूब से वीडियो देख मधेपुरा में भी चाय की दुकान खोली है.

बताया जा रहा है कि कृष्णा के पिता छोटी सी चाय की दुकान करते थे. आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से वह पढ़ाई पूरी नहीं कर सका और रोजगार के सिलसिले में बाहर चले गया. बड़े शहरों में कृष्णा ने जब चाय की स्टाइलिस्ट दुकानों को देखा, तो वापस मधेपुरा आकर उसने भी आकर्षक चाय की दुकान खोलने का मन बनाया. इसके बाद यूट्यूब से जानकारी इकट्ठा की और अनुमंडल कार्यालय के ठीक सामने उनके पिताजी की पुरानी चाय दुकान को नए स्वरूप में बदल दिया. कृष्णा बताते हैं कि पहले तो कई लोगों ने कहा कि इस तरह की दुकान मधेपुरा में नहीं चलेगी, फिर भी उसने कर्ज लेकर दुकान की शुरुआत की. इन दिनों कृष्णा की ‘मन का चाय’ की दुकान पर हर वर्ग के लोगों की भीड़ देखने को मिलती है.

घर भी चाय ले जाते हैं लोग
कृष्णा ने बताया कि चाय की दुकान में परिवार के अन्य सदस्य भी हाथ बंटाते हैं. उन्होंने चाय के बारे में बताया कि वैसे तो करीब डेढ़ दर्जन फ्लेवर वाली चाय यहां उपलब्ध है, लेकिन विशेष तौर पर यहां मसाला चाय और तंदूरी चाय की काफी डिमांड है. इसके साथ ही शहरी क्षेत्र के लोग तंदूरी चाय पार्सल भी करवाते हैं. वहीं दुकान पर चाय की चुस्की ले रहे लोगों ने कृष्णा की चाय की खूब तारीफ की. लोग बताते हैं कि बदलते जमाने के साथ चाय दुकान का स्वरूप भी बदला है और उससे भी बेहतर चाय की स्वाद है. बेस्ट क्वालिटी होने की वजह से लोग दूर-दूर से चाय पीने आते हैं.

Tags: Madhepura news, Tea

[ad_2]

Source link