Tuesday, January 7, 2025
Google search engine
HomeSportsMadrid Masters 2023 Final: पीवी सिंधू का खिताब जीतने का सपना चकनाचूर,...

Madrid Masters 2023 Final: पीवी सिंधू का खिताब जीतने का सपना चकनाचूर, मैड्रिड मास्टर्स के फाइनल में मिली करारी हार


ऐप पर पढ़ें

भारत की पीवी सिंधू रविवार को यहां मैड्रिड स्पेन मास्टर्स सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग से सीधे गेम में हार गईं। 

चोट के कारण पांच महीने तक बाहर रहने के बाद वापसी करने पर शुरुआती दौर से आगे बढ़ने में नाकाम रहने के कारण पिछले मंगलवार को शीर्ष 10 से बाहर होने वाली सिंधू फाइनल में किसी भी समय लय में नहीं दिखीं और विश्व की 12वें नंबर की खिलाड़ी तुनजुंग से 8-21, 8-21 से हार गईं। 

इस फाइनल से पहले सिंधू का इंडोनेशिया की 23 वर्षीय खिलाड़ी के खिलाफ रिकॉर्ड 7-0 था लेकिन वह मैच में दबदबा बनाने में असफल रही और इस तरह से पिछले आठ महीनों में पहला खिताब जीतने का उनका सपना चकनाचूर हो गया। 

कुल मिलाकर सिंधू के लिए यह टूर्नामेंट अच्छा रहा। उन्होंने फाइनल से पहले तक एक भी गेम नहीं गवाया था। कोरिया के पार्क ताइ सुंग के हटने के बाद सिंधू की कोच अभी विधि चौधरी है। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments