Home National Maharashtra News: यूरोप में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, दो महिलाएं गिरफ्तार, लाखों की लगाई चपत

Maharashtra News: यूरोप में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, दो महिलाएं गिरफ्तार, लाखों की लगाई चपत

0
Maharashtra News: यूरोप में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, दो महिलाएं गिरफ्तार, लाखों की लगाई चपत

[ad_1]

Thane: महाराष्ट्र के ठाणे जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां यूरोप में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक गोवा निवासी दंपति से ठगी की गई. इस मामले में गोवा पुलिस के निर्देश पर ठाणे पुलिस ने भायंदर इलाके से दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान जोआना रेमेडियोज़ (32) और परपेटुअल रेमेडियोज़ (42) के रूप में हुई है. दोनों महिलाओं पर आरोप है कि उन्होंने एक विदेशी कंपनी से जुड़ा होने का दावा कर दंपति से 4.8 लाख रुपये की ठगी की.

फर्जी कंपनी के नाम पर किया गया विश्वास

पीड़ित दंपति ने शिकायत में बताया कि जुलाई 2023 से मई 2025 के बीच उन्हें ‘आरआईएस इंटरनेशनल सर्विसेज’ नाम की एक फर्जी कंपनी से जोड़ा गया. आरोपी महिलाओं ने खुद को इसी कंपनी की प्रतिनिधि बताकर भरोसा दिलाया कि वे यूरोप में नौकरी दिला सकती हैं. इसी झांसे में आकर दंपति ने धीरे-धीरे कर के कुल 4 लाख 80 हजार रुपये चार आरोपियों को दिए.

फर्जी दस्तावेज से हुआ शक

कुछ समय तक जब नौकरी को लेकर कोई ठोस अपडेट नहीं मिला, तो दंपति को शक हुआ. उन्होंने जो नौकरी से जुड़े दस्तावेज प्राप्त किए थे, उनकी जांच कराई. जांच में साफ हुआ कि सभी दस्तावेज फर्जी हैं. इसके बाद दंपति ने गोवा के कुपेम पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया.

गोवा पुलिस के आदेश पर कार्रवाई

शिकायत की गंभीरता को देखते हुए गोवा पुलिस ने महाराष्ट्र पुलिस से संपर्क किया. इसके बाद ठाणे जिले के भायंदर इलाके में छापेमारी कर जोआना और परपेटुअल को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों को पूछताछ के लिए गोवा लाया जाएगा. साथ ही मामले में शामिल दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

पुलिस का कहना है कि यह एक सुनियोजित ठगी का मामला है, जिसमें नौकरी की जरूरत और विदेश जाने की चाह रखने वालों को टारगेट किया गया. पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि क्या इस गैंग ने और भी लोगों को इसी तरह से ठगा है.

पुलिस की अपील

पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि विदेश में नौकरी के लिए किसी भी एजेंसी या व्यक्ति पर आंख बंद कर भरोसा न करें. पहले कंपनी की सच्चाई और दस्तावेजों की जांच जरूर करें.

यह भी पढ़ें: Thane Crime News: रेलवे में नौकरी के नाम पर चार लोगों को ठगा, लाखों की लगाई चपत, 3 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज



[ad_2]

Source link