Maharashtra Road Accident: पुणे में दर्दनाक सड़क हादसा, ऑटो-पिकअप वैन की जबरदस्त टक्कर, 8 लोगों की मौत
Accident (Photo Credit: Social Media)
नई दिल्ली:
Pune Road Accident: महाराष्ट्र के पुणे में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई. ये हादसा ऑटो और पिकअप वैन की टक्कर के चलते हुआ. वाहनों की टक्कर के बाद वहां हाहाकार मच गया. जानकारी के मुताबिक, ऑटो और पिकअप वैन के बीच टक्कर पुणे जिले में कल्याण-नासिक हाईवे पर हुई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद चीख-पुकार मच गई. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, जिस वक्त हादसा हुआ उस समय पिक-अप वाहन की रफ्तार काफी तेज थी. पुलिस ने बताया कि घटना रविवार रात करीब 11.30 बजे ओतूर पुलिस थाना क्षेत्र के कल्याण-अहमदनगर रोड पर हुई. घटनास्थल मुंबई से करीब 150 किमी दूर है.
Maharashtra | Eight people died in a collision between a pick-up van and an autorickshaw on the Kalyan-Nashik highway in Junnar taluka of Pune district last night, say Police.
— ANI (@ANI) December 18, 2023
ऑटो में सवार सात लोगों समेत 8 की मौत
एक अधिकारी के मुताबिक, हादसे का शिकार हुआ पिकअप वाहन अहमदनगर से ठाणे जिले में कल्याण की ओर जा रहा था, इसी दौरान वह पिंपलगांव जोगा में एक पेट्रोल पंप के पास उल्टी दिशा से आ रहे एक ऑटो से टकरा गया. इस हादसे में ऑटो रिक्शा में सवार सात लोगों की मौत हो गई. जबकि पिकअप वैन के चालक की भी जान चली गई.
First Published : 18 Dec 2023, 11:42:00 AM