महाशिवरात्रि का पर्व 18 फरवरी को मनाया जाएगा। अपने दोस्तों और दिल के करीब लोगों को गुड मॉर्निंग विश करने के साथ ही शिवरात्रि की भी शुभकामना देनी है, तो इन खूबसूरत संदेश को भेजें। जिन्हें पढ़ते ही पूरा दिन खुशनुमा सा हो जाएगा और भगवान भोलेनाथ की कृपा भी बनी रहेगी।
महादेव की बनी रहे आप पर छाया,
जो पलट दे आपके तकदीर की काया,
आपको वो सब अपने जीवन में मिलें
जो कभी किसी ने नही पाया।
Good Morning हैप्पी शिवरात्रि
हर ओर सत्यम-शिवम-सुन्दरम,
हर हृदय में हर-हर हैं,
जड़ चेतन में अभिव्यक्त सतत
कंकर-कंकर में शंकर हैं.
Good Morning हैप्पी शिवरात्रि
जिनके रोम-रोम में शिव हैं वही विष पिया करते हैं,
जमाना उन्हें क्या जलाएगा जो श्रृंगार ही अंगार से क्या करते हैं।
Good Morning
हे ! देवो के देव महादेव आप से छुप जाएं
मेरी तकलीफ ऐसी कोई बात नहीं,
तेरी भक्ति से ही पहचान हैं मेरी
वरना मेरी कोई औकात नही.
Good Morning हैप्पी शिवरात्रि
छोटी सी जिंदगी है हर बात में खुश रहो
कल किसने देखा है अपने आज में खुश रहो
शुभ प्रभात
भक्तों को चिंता नहीं होती काल की
उन पर कृपा होती है महाकाल की
सुप्रभात
उसने ही जगत बनाया है
कण-कण में में वो ही समाया है
दुख भी सुख सा बीतेगा
सिर पर जब शिव का साया हो।
सुप्रभात
शिव अनादि हैं, अनन्त हैं, विश्वविधाता हैं,
जो जन्म मृत्यु एवं काल के बंधनों से अलिप्त स्वयं महाकाल हैं।
शुभ प्रभात
अद्भुत है तेरी माया,
अमरनाथ में किया निवास,
नीले रंग की आपकी छाया,
तूही हमारे मन में बसा हुआ।
हर हर महादेव।
शुभ प्रभात