Tuesday, December 17, 2024
Google search engine
HomeLife StyleMahashivratri 2023: राशि अनुसार करें शिव पूजा, जल्द मिलेगा महाशिवरात्रि व्रत का...

Mahashivratri 2023: राशि अनुसार करें शिव पूजा, जल्द मिलेगा महाशिवरात्रि व्रत का फल, सुख-समृद्धि से भर जाएगा घर


हाइलाइट्स

मेष: आपकी राशि के लोग शिवलिंग पर लाल चंदन, गुड़हल या लाल फूल, बेलपत्र आदि अर्पित करें.
कुंभ: आप महाशिवरात्रि के दिन शंकर जी को गन्ने का रस और पुष्प अर्पित करें.

महाशिवरात्रि का पावन पर्व भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा का दिन है. 18 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर आप अपनी राशि के अनुसार भगवान शिव की पूजा और मंत्र का जाप कर सकते हैं. इससे आपको व्रत का फल भी जल्द मिलेगा और घर में सुख एवं समृद्धि भी आएगी. श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष भागाध्यक्ष डॉ मृत्युञ्जय तिवारी से जानते हैं महाशिवरात्रि पर राशि अनुसार शिव की पूजा विधि और प्रभावी मंत्र.

राशि अनुसार महाशिवरात्रि पूजा
मेष: आपकी राशि के लोग शिवलिंग पर लाल चंदन, गुड़हल या लाल फूल, बेलपत्र आदि अर्पित करें और शिव पंचाक्षरी मंत्र ओम नम: शिवाय का जाप करें.

वृष: महाशिवरात्रि को आप शिवलिंग पर सफेद पुष्प, गाय का दूध और जल अर्पित करें और ओम नागेश्वराय नमः मंत्र का उच्चारण करें. भगवान भोलेनाथ आपसे प्रसन्न हो जाएंगे.

मिथुन: इस राशि के लोगों को ओम नम: शिवाय कालं महाकाल कालं कृपालं ओम नम: मंत्र का जाप करते हुए शिव जी को पानी में दही डालकर अभिषेक करना चाहिए और भांग, धतूरा चढ़ाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: महाशिवरात्रि 2023: 7 सदियों में पहली बार बना दुर्लभ संयोग, 5 महायोग में होगी शिव पूजा, नए कार्यों के लिए है शुभ

कर्क: महाशिवरात्रि पर कर्क राशिवालों को ओम चंद्रमौलेश्वर नम: मंत्र जाप के साथ शिवलिंग पर चंदन इत्र और गाय के दूध में भांग मिलाकर चढ़ाना चाहिए.

सिंह: आपकी राशि के जातकों को ओम नम: शिवाय कालं महाकाल कालं कृपालं ओम नम: मंत्रोच्चार के साथ शिवजी को लाल पुष्प अर्पित करें. गाय के घी का दीपक जलाएं.

कन्या: कन्या राशिवाले महाशिवरात्रि पर शिवजी को भांग, बेलपत्र, धतूरा, गंगाजल आदि ​अर्पित करें और ओम नमो शिवाय कालं ओम नम: मंत्र का जाप करें. शिव कृपा प्राप्त होगी.

तुला: आपकी राशि के लोग ओम नम: शिवाय मंत्र का उच्चारण करते हुए शिवजी का गाय के दूध में मिश्री डालकर अभिषेक करें. गंगाजल में सफेद चंदन मिलाकर भी चढ़ा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: महाशिवरात्रि पर रात्रि के 4 प्रहर में होगी शिव आराधना, कब-कब है पूजा का शुभ मुहूर्त, 19 फरवरी को होगा पारण

वृश्चिक: आप महाशिवरात्रि के दिन ओम हौम ओम जूं स: मंत्र का जाप करते हुए शिवलिंग पर लाल गुलाब, बेलपत्र अर्पित करें. महादेव के आशीर्वाद से आपके कार्य सफल होंगे.

धनु: आपकी राशि के जातक ओम नमो शिवाय गुरु देवाय नम: मंत्र के जाप के साथ शिव जी को पीले पुष्प, माला, बेलपत्र अर्पित करें. पीला गुलाल भी चढ़ा सकते हैं.

मकर: आपको महाशिवरात्रि के दिन भोलेनाथ को फूल, धूतरा, भांग, बेलपत्र आदि चढ़ाना चाहिए और ओम हौम ओम जूं स: मंत्रोच्चार करना चाहिए.

कुंभ: आप महाशिवरात्रि के लिए शंकर जी को गन्ने का रस और पुष्प अर्पित करें. ओम हौम ओम जूं स: मंत्र का जाप करें. आपका कल्याण होगा.

मीन: आप भी शिवजी की पूजा में पीले पुष्प, केसर, गन्ना रस आदि का उपयोग करें. शिव पूजा का मंत्र है ओम नमो शिवाय गुरु देवाय नम:.

Tags: Astrology, Lord Shiva, Maha Shivaratri, Mahashivratri



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments