Thursday, February 6, 2025
Google search engine
HomeBusinessMahindra Thar लवर्स के लिए अच्छा मौका, इस दिन लॉन्च होगा बहुत...

Mahindra Thar लवर्स के लिए अच्छा मौका, इस दिन लॉन्च होगा बहुत सस्ता मॉडल, क्या होगी खासियत?  


हाइलाइट्स

महिंद्रा भारत में थार का 2WD वर्जन लॉन्च कर सकती है.
यह पॉपुलर ऑफ-रोड SUV का किफायती वर्जन होगा.
थार 2WD एसयूवी का वजन थार 4WD से कम होगा.

नई दिल्ली. महिंद्रा थार लवर्स के लिए अच्छी खबर है, जो लोग थार एसयूवी को खरीदना चाहते हैं, लेकिन उनकी बजट थोड़ा कम है तो ऐसे लोग थोड़ा इंतजार कर सकते हैं. महिंद्रा एंड महिंद्रा द्वारा इस महीने भारत में थार का 2WD वर्जन लॉन्च कर सकती है. पॉपुलर ऑफ-रोड SUV का किफायती वर्जन कार मौजूदा 4WD वेरिएंट से सस्ता होगा.

महिंद्रा इस किफायती थार के जरिए उन खरीदारों को टारगेट करना चाह रही है, जो थार को उसके लुक्स और रोड प्रेजेंस के लिए खरीदना चाहते हैं और उनका बजट कम है. यह वर्जन महिंद्रा थार को ऑफ रोड क्षमताओं के बिना एक स्टाइलिश लाइफस्टाइल एसयूवी पेश करने की पेशकश करता है, जिसके लिए वह जानी जाती है.

ये भी पढ़ें-इस नंबर प्लेट के लिए कटेगा ₹10,000 का चालान, नया रूल 1 जनवरी से लागू, देखें कितना आएगा खर्च?

वजन में हल्का होगा नया वर्जन
थार 2WD एसयूवी का वजन थार 4WD से कम होगा, क्योंकि इसका इंजन छोटा है और इसमें ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम नहीं है. एसयूवी 2.0-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल  के साथ आएगी. वही इंजन जो एसयूवी के अन्य ट्रिम्स में पेश किए जाते हैं. ट्रांसमिशन के लिए वही 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स देखने को लिए मिलेगा.

ये भी पढ़ें- सरकार का वो फैसला जिससे रुक गए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर इंडस्ट्री के बढ़ते कदम, आपको हुआ ये नुकसान

नई थार में क्या होगा नया?
बदलावों की बात करें तो थार के नए वर्जन में मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज्यादा कुछ नया देखने को नहीं मिलेगा. हालांकि, दोनों वेरिएंट्स में अंतर करने के लिए Mahindra बाहर किसी भी 4X4 बैजिंग का इस्तेमाल नहीं करेगी. ऑफ-रोडिंग के लिए अतिरिक्त ट्रांसमिशन यूनिट को हटाकर इंटीरियर भी वही रहता है. हालांकि, महिंद्रा थार 2WD के अंदर सेंट्रल कंसोल में एक ऑटो स्टार्ट/स्टॉप बटन और एक लॉक/अनलॉक बटन जोड़ देगा.

क्या पावरफुल रहेगा इंजन?
नई थार के इंजन की बात करें तो इसमें XU300 की तरह 1.5-लीटर डीजल इंजन देखने को मिल सकता है. यह इंजन 3,500 आरपीएम पर 116 बीएचपी की पावर और 1,750 से 2,500 आरपीएम पर 300 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट देने में सक्षम है. थार 4डब्ल्यूडी वेरिएंट की तुलना में पावर आउटपुट लगभग 15 बीएचपी कम शक्तिशाली होगा. हालांकि, टॉर्क आउटपुट समान रहेगा.

Tags: Anand mahindra, Auto News, Autofocus, Automobile, Car Bike News, Mahindra and mahindra, Mahindra Thar, Mahindra Thar booking



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments