Home Life Style Majedar Jokes: पप्पू-झप्पू की बात सुनकर नहीं रुकेगी हंसी, पढ़िए मजेदार जोक्स

Majedar Jokes: पप्पू-झप्पू की बात सुनकर नहीं रुकेगी हंसी, पढ़िए मजेदार जोक्स

0
Majedar Jokes: पप्पू-झप्पू की बात सुनकर नहीं रुकेगी हंसी, पढ़िए मजेदार जोक्स

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

हंसने से आपका मन प्रसन्न रहता है और आपका शरीर स्वस्थ रहता है। अपने व्यस्त जीवन में लोगों के पास खुद के लिए भी समय नहीं है। ऐसे में लोगों को तरह-तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। हंसना-मुस्कुराना हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद है। यह किसी योग की तरह है, जिससे हमारे शरीर को कई फायदे मिलते हैं। 

पप्पू- सोचा था, दो पैग मार के 10 बजे तक घर पहुंच जाऊंगा।

गप्पू- हां, तो क्या हुआ?

पप्पू- ये पैग और टाइम कब आपस में बदल गए, पता ही नहीं चला यार।

पति-पत्नी की लड़ाई हो रही थी।

पत्नी (गुस्से में)- मैं तुम्हारे कपड़े फाड़ कर तुम्हें घर के बाहर भेज दूंगी।

पति (और ज्यादा गुस्से में)- ओ चुप कर, सीरियस लड़ाई में

रोमांटिक बातें न किया कर।

पत्नी- काश मैं न्यूज पेपर होती

कम से कम तुम रोज मुझे हाथों में तो लेतें।

पति- मैं ही यही सोचता काश तुम न्यूज पेपर होती, तो मुझे रोज नई तो मिलती।

टप्पू- ऐसा लगता है कि वो लड़की ऊंचा सुनती है। मैं कुछ कहता हूं वो कुछ और ही बोलती है।

झप्पू- वो कैसे? 

टप्पू- मैंने कहा..आई लव यू, तो वह बोली मैंने कल ही नए सैंडल खरीदे हैं।

Funny Jokes: महिला और दुकानदार की बात सुन छूट जाएगी हंसी, पढ़िए मजेदार जोक्स

[ad_2]

Source link