Saturday, December 21, 2024
Google search engine
HomeLife StyleMakar Sankranti 2023: महायोग में मकर संक्रांति, दान से 12 राशियों पर...

Makar Sankranti 2023: महायोग में मकर संक्रांति, दान से 12 राशियों पर बरसेगी सूर्य कृपा, धन-धान्य से होंगे मालामाल


हाइलाइट्स

मकर राशि में शुक्र, शनि और सूर्य मिलकर त्रिग्रही योग का निर्माण कर रहे हैं.
मकर संक्रांति पर सुकर्मा योग, शश योग, सुनफा योग और वाशी योग बन रहे हैं.
मेष ​राशि के जातकों को सूर्य पूजा के बाद मसूर दाल, लाल कपड़ा, तांबा, लाल फूल आदि का दान देना चाहिए.

Makar Sankranti 2023 Daan: 15 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन चार शुभ योगों के कारण महायोग बन रहा है. मकर राशि में शुक्र, शनि और सूर्य मिलकर त्रिग्रही योग का निर्माण कर रहे हैं. श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ मृत्युञ्जय तिवारी का कहना है कि इस साल मकर संक्रांति पर सुकर्मा योग, शश योग, सुनफा योग और वाशी योग बन रहे हैं और इस दिन चित्रा नक्षत्र है. इन योगों से निर्मित महायोग में आप स्नान और दान करके महापुण्य प्राप्त कर सकते हैं और राशि अनुसार दान करके धन-धान्य से मालामाल हो जाएंगे.

इस साल मकर संक्रांति रविवार के दिन होने के कारण सूर्य देव के प्रभाव को और भी उत्तम बनाता है. रविवार के दिन सूर्य देव की विशेष पूजा होता है और मकर संक्रांति भी उनकी ही पूजा का पर्व है. ऐसे में इस दिन सूर्य पूजा का दोगुना फल प्राप्त होगा.

मकर संक्रांति 2023 राशि अनुसार दान
मेष: इस राशि का स्वामी ग्रह मंगल है. मकर संक्रांति के दिन मेष ​राशि के जातकों को स्नान और सूर्य पूजा के बाद मसूर दाल, लाल कपड़ा, तांबा, लाल फूल आदि का दान देना चाहिए.

वृषभ: आपकी राशि का स्वामी ग्रह शुक्र है. आप लोगों को मकर संक्रांति के दिन चावल, दूध, सफेद कपड़े, चांदी आदि का दान करना चाहिए.

ये भी पढ़ें: 15 जनवरी को है मकर संक्रांति, लाभ-उन्नति मुहूर्त में करें स्नान दान, जान लें समय

मिथुन: इस राशि के लोगों को मकर संक्रांति के दिन गाय को हरा चारा खिलाना चाहिए. किसी गरीब ब्राह्मण को हरे वस्त्र, हरी मूंग, हरी सब्जियां आदि दान करना चाहिए. आपके स्वामी ग्रह बुध हैं.

कर्क: आपकी राशि के स्वामी ग्रह चंद्रमा हैं. मकर संक्रांति पर सूर्य देव की पूजा के बाद आप चावल, चांदी, सफेद वस्त्र, दूध आदि का दान कर सकते हैं.

सिंह: सिंह राशि के स्वामी ग्रह सूर्य हैं. आप पूजा के बाद गरीबों को गेहूं, नारंगी वस्त्र, गुड़, सूर्य चालीसा, लाल चंदन, लाल फूल आदि का दान करें.

कन्या: मिथुन की तरह ही बुध कन्या राशि के भी स्वामी ग्रह हैं. आपको सूर्य आराधना के बाद हरे फल, हरी सब्जियां, हरे वस्त्र, कांसे के बर्तन आदि का दान करना चाहिए.

तुला: आपकी भी राशि के स्वामी ग्रह शुक्र हैं. मकर संक्रांति के अवसर पर आपको सुगंधित पदार्थ इत्र, सफेद वस्त्र या शुक्र से जुड़ी वस्तुओं का दान करना चाहिए.

ये भी पढ़ें: मकर संक्रांति पर करें 12 वस्तुओं का दान, बढ़ेगा सुख-सौभाग्य और धन, मिलेगा पुण्य फल

वृश्चिक: मंगल आपकी राशि के स्वामी हैं. आप भी मकर संक्रांति पर मेष राशि की तर​ह लाल वस्त्र, लाल फूल, मसूर, लाल मूंगा आदि का दान कर सकते हैं.

धनु: आपकी राशि के स्वामी देव गुरु बृहस्पति हैं. आप मकर संक्रांति के दिन पीले कपड़े, पीतल, सोना, हल्दी या कोई धार्मिक पुस्तक का दान करें.

मकर: इस राशि के स्वामी शनि देव हैं और इसमें ही सूर्य का प्रवेश होगा. इस दिन आप सूर्य और शनि देव की पूजा के बाद काले तिल, कंबल, शनि चालीसा आदि का दान करें.

कुंभ: यह भी शनि देव का घर है. कुंभ राशिवालों को मकर संक्रांति पर सूर्य पूजा के बाद कंबल, काले कपड़े, काला तिल आदि दान करना चाहिए.

मीन: आपकी राशि के स्वामी ग्रह गुरु हैं. आप मकर संक्रांति पर सूर्य देव की पूजा करके पीले कपड़े, गीता या विष्णु सहस्रनाम की पुस्तक, पीतल आदि का दान करें.

मकर संक्रांति पर सूर्य देव की पूजा सभी राशि के जातक करें और उसके बाद दान के लिए गुड़, काला तिल और अपनी राशि अनुसार कोई एक वस्तु लेकर श्रद्धापूर्वक दान कर दें.

Tags: Dharma Aastha, Makar Sankranti



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments