Home Life Style Makar Sankranti 2023: सूर्य गोचर से कोई होगा मालामाल तो कोई खस्ताहाल, जानें आपकी राशि पर मकर संक्रांति का प्रभाव

Makar Sankranti 2023: सूर्य गोचर से कोई होगा मालामाल तो कोई खस्ताहाल, जानें आपकी राशि पर मकर संक्रांति का प्रभाव

0
Makar Sankranti 2023: सूर्य गोचर से कोई होगा मालामाल तो कोई खस्ताहाल, जानें आपकी राशि पर मकर संक्रांति का प्रभाव

[ad_1]

हाइलाइट्स

मेष: सूर्य का राशि परिवर्तन नौकरीपेशा लोगों के लिए शुभ साबित होगा.
वृष: सूर्य के गोचर से आपकी राशि के जातकों का भाग्य सूर्य के समान ही चमकेगा.
कन्या: सूर्य का गोचर आपके लिए खुशखबरी लेकर आने वाला है.

Makar Sankranti 2023: 14 जनवरी 2023 को सूर्य की मकर संक्रांति है. इस दिन सूर्य रात 08 बजकर 57 मिनट पर मकर राशि में गोचर करेंगे और करीब एक माह तक मकर में रहेंगे. मकर संक्रांति पर सूर्य का यह राशि परिवर्तन 12 राशिवालों के जीवन में कई प्रकार का बदलाव लेकर आएगा. सूर्य की कृपा से कोई मालामाल होगा तो किसी की किस्मत सूर्य के समान चमकेगी. नौकरी और बिजनेस में तरक्की होगी तो किसी के लिए कुछ चुनौतियां भी आएंगी. श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ मृत्युञ्जय तिवारी से जानते हैं मकर संक्रांति पर सूर्य के राशि परिवर्तन का सभी 12 राशियों पर प्रभाव.

मकर संक्रांति 2023 सूर्य गोचर का राशियों पर प्रभाव
मेष: सूर्य का राशि परिवर्तन नौकरीपेशा लोगों के लिए शुभ साबित होगा. आप अपने टारगेट को पूरा करने में सफल रहेंगे, जिससे प्रमोशन मिलने की संभावना रहेगी. आपके फैसलों और बुद्धि क्षमता की सराहना होगी. सूर्य देव के प्रभाव से आपके पुराने कार्य सफल होंगे. सरकारी लाभ का योग है.

वृष: सूर्य के गोचर से आपकी राशि के जातकों का भाग्य सूर्य के समान ही चमकेगा. भाग्य का साथ मिलने से कार्यों में सफलता और नौकरी में उन्नति होगी. मांगलि​क कार्यों में शामिल होने का अवसर मिलेगा.

ये भी पढ़ें: जनवरी में 3 ग्रहों का होगा राशि परिवर्तन, 2 की बदलेगी चाल, जानें किन राशियों पर होगा प्रभाव

मिथुन: सूर्य का राशि परिवर्तन आपको सचेत करता है. इस समय में आप किसी को धन न दें, इससे हानि हो सकती है. वह पैसा फंस सकता है. कामकाज में धैर्य से काम लें, उतावलापन काम को खराब कर सकता है. दुर्घटना की आशंका है, ऐसे में आप वाहन सतर्क रहकर चलाएं.

कर्क: सूर्य का गोचर आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है. एक ओर जहां आपको नौकरी में सुखद ओर सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा, वहीं दूसरी ओर दांपत्य जीवन में थोड़ी कड़वाहट हो सकती है. ऐसे में आप वाणी पर संयम रखें और जीवनसाथी ​का ध्यान रखें.

सिंह: आपकी राशि के स्वामी सूर्य हैं. इनके राशि परिवर्तन आपके लिए सुखद होगा. बिजनेस से जुड़े लोगों को लाभ के अवसर मिलेंगे. नई जॉब भी मिल सकती है. आपके पराक्रम में वृद्धि होगी, जिससे शत्रु परास्त होंगे. आपको सरकारी लाभ मिलने का योग है.

कन्या: सूर्य को गोचर आपके लिए खुशखबरी लेकर आने वाला है. कार्यों में पिता का सहयोग मिलेगा. शिक्षा प्रतियोगिता से जुड़े लोगों को सफलता प्राप्त होगी. बिजनेस में भी लाभ का योग बना हुआ है. शेयर बाजार में निवेश से लाभ होने की संभावना अधिक है.

तुला: सूर्य का राशि परिवर्तन तुला वालों के लिए भी मिलाजुला रहेगा. सरकारी कर्मचारियों को फायदे होंगे. नौकरीपेशा लोगों पर काम का भार बढ़ेगा, जिससे उनको तनाव हो सकता है. सेहत का ध्यान रखना होगा. कोई नया प्रोजेक्ट या बिजनेस शुरू करने के लिए ग्रह अनुकूल हैं.

ये भी पढ़ें: अपने घर कुंभ में शनि होंगे अस्त, ये 3 राशिवाले रहें सतर्क, धन हानि का भी है योग

वृश्चिक: सूर्य का गोचर आपके लिए सकारात्मक रहने वाला है. सूर्य देव की कृपा से भाग्य मजबूत होगा, जिससे आपको सरकारी नौकरी पाने की दिशा में सफलता मिल सकती है. जो लोग बिजनेस या कुछ नया करना चाहते हैं, वे भी आगे बढ़ सकते हैं. साहस और पराक्रम में वुद्धि होगी. पिता से मदद मिलेगी.

धनु: मकर संक्रांति से धनु राशिवालों को निवेश से लाभ के नए अवसर प्राप्त होंगे. सोच—समझकर किया गया निवेश भविष्य में अच्छा लाभ दे सकता है. इस दौरान आप फिजूलखर्जी पर लगाम लगाएं. पारिवारिक वाद-विवाद से बचकर रहें.

मकर: आपकी ही राशि में सूर्य का गोचर हो रहा है, जो आपको सतर्क रहने का संदेश दे रहा है. पिता और जीवनसाथी के साथ वाद विवाद की नौबत आ सकती है. हो सकता है कि आप कोई कार्य प्रारंभ करें और वह पूरा न हो, बीच में ही अटक जाए. अपनी सेहता ध्यान रखें, विशेषकर हड्डियों से जुड़े रोगों में.

कुंभ: सूर्य का गोचर आपके धैर्य की परीक्षा लेने वाला हो सकता है. इस समय आपको लगेगा कि हर काम धीरे धीरे हो रहा है. उसकी गति कम हो गई है. सरकारी नौकरी पाने या नौकरी में प्रमोशन के लिए इंतजार करना होगा. इस समय में आपको अपनी सुरक्षा पर ध्यान रखना होगा क्योंकि कोई कीमती वस्तु चोरी होने की आशंका है.

मीन: सूर्य का राशि परिवर्तन आपके लिए अच्छा रहेगा. आपके विरोधी परास्त होंगे और शत्रुओं का नाश होगा. बिजनेस और नौकरी में उन्नति होगी. जीवन खुशहाल रहेगा. कुछ यात्राएं कर सकते हैं, जिससे आपको फायदा होगा. पारिवारिक जीवन भी अच्छा रहेगा.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Makar Sankranti

[ad_2]

Source link