Home Life Style Makar Sankranti Wishes: मकर संक्रांति के लिए यहां देखिए टॉप 10 विशेज, स्टेट्स के लिए भी हैं बेस्ट

Makar Sankranti Wishes: मकर संक्रांति के लिए यहां देखिए टॉप 10 विशेज, स्टेट्स के लिए भी हैं बेस्ट

0
Makar Sankranti Wishes: मकर संक्रांति के लिए यहां देखिए टॉप 10 विशेज, स्टेट्स के लिए भी हैं बेस्ट

[ad_1]

मकर संक्रांति के त्योहार को 14 जनवरी या 15 जनवरी को मनाया जाता है। इस साल सूर्य 14 जनवरी की आधी रात को मकर राशि में प्रवेश करेगा, ऐसे में इस पर्व को कुछ लोग 15 जनवरी सोमवार को सेलिब्रेट करेंगे। इस शुभ मौके पर अगर आप अपने दोस्‍तों, करीबियों और रिश्‍तेदारों को शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो इन संदेशों के जरिए भेजें।

कोई न काट सके आपकी पतंग,

टूटे न डोर हमारी दोस्ती और विश्वास की,

आओ छू लेते हैं इस साल सूरज की किरणें,

जैसे छू लेती है पतंग गहराई आसमान की।

मकर संक्रांति की ढेरों बधाइयां

खुशियों की आई हैं बहार,

पतंग उडाने का चढ़ा हैं खुमार,

तिल के लड्डू की हैं मिठास,

आपको मुबारक हो संक्रांति का त्योहार।

हैपी मकर संक्रांति

तन में मस्ती, मन में उमंग,

चलो आकाश में डाले रंग,

हो जाये सब संग संग,

और उडाएं पतंग।

हैपी मकर संक्रांति

टिल हम हैं और गुड आप,

मिठाई हम हैं और मिठास आप,

साल के पहले त्योहार से हो रही है शुरुआत,

आपको हमारी तरफ से ढेर सारी मुराद।

हैपी मकर संक्रांति

मीठे गुड़ में मिल गए तिल,

उड़ी पतंग और खिल गए दिल,

हर पल सुख और हर दिन शांति,

आप सबके लिए लाए मकर संक्रांति।

मकर संक्रांति की शुभकामनाएं

तन में मस्ती, मन में उमंग,

देकर सबको अपनापन,

गुड़ में जैसे मिठापन,

होकर साथ हम उड़ाये पतंग,

भर दें आकाश में अपने रंग।

हैपी मकर संक्रांति

सपनों को लेकर मन में

उड़ाएंगे पतंग आसमान में ,

ऐसी भरेगी उड़ान ये पतंग,

जो भर देगी जीवन में खुशियों की तरंग,

मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं।

सपनों को लेकर मन में,

उड़ाएंगे पतंग आसमान में,

ऐसी भरेगी उड़ान मेरी पतंग,

जो भर देगी जीवन में खुशियों की तरंग। 

मकर संक्रांति की शुभकामनाएं

पतंग से भी ऊंची हो आपकी उड़ान,

गुड़ से भी मीठा हो आपका जीवन,

आप हमेशा रहें मेरे संग।

हैपी मकर संक्रांति

खुशियों की आस, गुड़ की मिठास, 

हर गम से दूर, अपनों के पास, 

रंगीन पतंगों से आसमान सजाएंगे, 

एक दूसरे के साथ मकर संक्रांति मनाएंगे

संक्रांति पर्व की बहुत-बहुत बधाई!

Happy Makar Sankranti: मकर संक्रांति पर करीबियों को दें शुभकामनाएं, भेजें ये बेस्ट मैसेज

[ad_2]

Source link