Home Life Style Malaika से लेकर Deepika तक उम्र बढ़ने के साथ और भी सुंदर दिखती हैं इस मूलांक की लड़कियां, इनमें होती है ये खास चीज

Malaika से लेकर Deepika तक उम्र बढ़ने के साथ और भी सुंदर दिखती हैं इस मूलांक की लड़कियां, इनमें होती है ये खास चीज

0
Malaika से लेकर Deepika तक उम्र बढ़ने के साथ और भी सुंदर दिखती हैं इस मूलांक की लड़कियां, इनमें होती है ये खास चीज

[ad_1]

Mulank 5 Wali Mahilayein kaisi Hoti Hain: अगर किसी महिला का जन्म 5, 14 या 23 तारीख को हुआ है, तो उनका मूलांक 5 माना जाता है. इसका स्वामी ग्रह बुध है. जो दिमाग, बोलने की कला, समझदारी और कारोबार से जुड़ा होता है. इसलिए मूलांक 5 की महिलाएं अक्लमंद, बातचीत में माहिर और पैसे की समझ रखने वाली होती हैं. ये महिलाएं आमतौर पर आकर्षक चेहरे वाली होती हैं. इन महिलाओं को एक्टिंग, डांस, मॉडलिंग, सिंगिंग और संगीत में गहरी रुचि होती है. दीपिका पादुकोण से लेकर मलाइका अरोड़ा तक कई ऐसी फेमस सेलिब्रिटी हैं, जिनका मूलांक 5 है और वह अपनी लाइफ में खूब सक्सेस हासिल कर रही हैं. उनकी ज़िंदगी में यह नंबर बहुत लकी साबित हुआ है.

जैसे-जैसे इन महिलाओं की उम्र बढ़ती है, इनकी खूबसूरती और समझदारी में उतना ही इजाफा होता रहता है और ये अपनी उम्र से कम दिखती हैं. भोपाल स्थित न्यूमरोलॉजिस्ट रवि पाराशर से जानते हैं मूलांक 5 वाली महिलाओं के बारे में विस्तार से.

कैसा होता है इनका स्वभाव
ये महिलाएं बुद्धिमान और चतुर होती हैं. इनकी बात करने की कला बहुत अच्छी होती है. ये योजना बनाने, सोचने और निर्णय लेने में माहिर होती हैं. ये महिलाएं क्रिएटिव होती हैं और कभी खाली नहीं बैठतीं. ये महिलाएं जिद्दी और मेहनती होती हैं. ये महिलाएं बहुत महत्त्वाकांक्षी होती हैं. मूलांक 5 वाली महिलाएं जब कोई फैसला कर लेती हैं, तो उन्हें कोई रोक नहीं सकता.

घूमने-फिरने की शौकीन
मूलांक 5 की महिलाएं घूमने-फिरने की शौकीन होती हैं. यात्रा इनके लिए शुभ होती है. इससे इनके एक अलग ही खुशी मिलती है.

ये भी पढ़ें- Numerology: अकेले रहकर भी खुश रहना जानती हैं इस मूलांक की लड़कियां, होती हैं बेहद रहस्यमयी!

लव लाइफ
मूलांक 5 की महिलाएं रिलेशनशिप में ज़्यादा पाबंदियां पसंद नहीं करतीं, इन्हें रिलेशनशिप में स्पेस चाहिए होता है. इस कारण मूलांक 5 की महिलाओं के रिश्तों में अक्सर स्थिरता कम देखी जाती है. अक्सर इनका रिलेशनशिप लंबे समय तक नहीं टिकता. मूलांक 1, 3 और 6 वाले इनके लिए अच्छे पार्टनर हो सकते हैं.

मूलांक 5 की महिलाएं प्यार में बहुत सोच-समझकर कदम उठाती हैं. भावनाओं से ज्यादा दिमाग से फैसला करती हैं. इनकी शादी आमतौर पर 26 से 29 की उम्र के बीच होती है. पति के साथ अच्छे रिश्ते रखती हैं, पर पैसे को लेकर सजग रहती हैं.

अपने ऊपर खूब पैसा खर्च करती हैं
ये महिलाएं अपने लुक का विशेष ध्यान रखती हैं. जब बात शॉपिंग करने की और खुद के लिए कुछ खरीदने की आती है तो ये कीमत नहीं देखतीं. इन्हें जो चीज पसंद आती है उसे ये बिना सोचे समझे खरीद लेती हैं.

करियर और कामकाज की सोच
बुध के असर से इनके अंदर व्यापार करने की समझ होती है. ये खुद का काम करना पसंद करती हैं या नौकरी में जल्दी आगे बढ़ जाती हैं. वक्त पर काम करना, लेन-देन में साफ रहना और मीठे स्वभाव से सभी का दिल जीतना इनकी खासियत होती है.

गहनों और संपत्ति में समझदारी
इन महिलाओं को गहने और जमीन-जायदाद में रुचि होती है.  ये ऐसी चीज़ें लेती हैं जिनकी कीमत आगे चलकर बढ़े. खरीददारी में मोलभाव करना इन्हें आता है और पार्टनरशिप में भी अपने अधिकार को अच्छी तरह समझती हैं.

ये भी पढ़ें- 5 Lucky Zodiac Signs: दिमाग में तेज और बेहद लकी होते हैं ये 5 राशिवाले लोग, दोस्तों पर छिड़कते हैं जान!

सेहत
कभी-कभी इन्हें पेट से जुड़ी दिक्कतें हो सकती हैं, इसलिए बहुत मसालेदार और तला-भुना खाना खाने से बचना चाहिए.

मूलांक 5 वालों के नकारात्मक गुण

  • ये लोग कभी-कभी बहुत ज़्यादा बोलते हैं.
  • कभी-कभी इन्हें लगता है कि सिर्फ वही सबसे ज़्यादा समझदार हैं.
  • इनका अति आत्मविश्वास इनकी कमजोरी बन सकता है.

[ad_2]

Source link