Friday, January 10, 2025
Google search engine
HomeLife StyleMalmas Ekadashi के दिन राशि अनुसार करें भगवान विष्णु की पूजा,बनेंगे बिगड़े...

Malmas Ekadashi के दिन राशि अनुसार करें भगवान विष्णु की पूजा,बनेंगे बिगड़े काम


परमजीत कुमार/देवघर. हिंदू धर्म में एकादशी का खास महत्व है. मलमास की एकादशी 29 जुलाई को पड़ रही है. इसे पद्ममा एकादशी भी कहा जाता है. एकादशी का व्रत रखकर भगवान विष्णु की पूजा करने से भक्तों को प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त होता है और सारी समस्याओं का निवारण हो जाता है.

देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुदगल ने लोकल 18 को बताया कि मलमास को अधिक मास भी कहा जाता है. इसकी एकादशी का व्रत 29 जुलाई को रखा जाएगा. अलग-अलग राशियों के ग्रह-नक्षत्र की दशा अलग होती है. इसलिए सभी को अपनी राशियों के अनुसार ही भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए. इससे पूजा के सफल होने की संभावना बढ़ जाएगी.

राशि अनुसार करें विष्णु जी की पूजा...
मेष राशिः इस राशि के जातकों को एकादशी के दिन विष्णु भगवान की पूजा कर नारायण कवच का पाठ करना चाहिए. इससे धन लाभ होगा.

वृषभ राशिः इस राशि के जातकों का यदि वैवाहिक जीवन सही से नहीं चल रहा है. रिश्ते में अनबन हो रही है तो एकादशी के दिन जल में हल्दी मिलाकर केले के वृक्ष में अर्पण करें व भगवान विष्णु की पूजा करें. विवाहित जीवन सुखमय हो जाएगा.

मिथुन राशिः इस राशि के जातकों को एकादशी के दिन भगवान विष्णु को एक आंवला अर्पण करने से रूके हुए धन की प्राप्ति होगी और व्यवसाय में माता लक्ष्मी का आगमन होगा.

कर्क राशिः इस राशि के जातकों को एकादशी के दिन घर में दक्षिणावर्ती शंख लाना चाहिए. उसमें जल भरकर या चावल भरकर रखें. इससे माता लक्ष्मी का आगमन घर में होगा. धन की प्राप्ति होगी.

सिंह राशिः इस राशि के जातकों को एकादशी के दिन ब्राह्मण को दान करना चाहिए. इसके साथ ही एकादशी के दिन गौ माता की 101 परिक्रमा कर उस गौ माता का मूल्य ब्राह्मण को दें. इससे सारे कष्ट समाप्त हो जाएंगे.

कन्या राशिः इस राशि के जातकों को एकादशी के दिन व्रत रखकर अनाथालय में बच्चों को वस्त्र और अनाज दान करना चाहिए. इससे उनके मन को शांति मिलेगी और सारे कार्य पूरे होंगे.

तुला राशिः इस राशि के जातक अगर पितृदोष से परेशान हैं तो इस एकादशी के दिन व्रत रखकर गजेंद्र मोक्ष का पाठ करें या फिर ब्राह्मण के द्वारा गजेंद्र मोक्ष का पाठ कराएं. इससे आपको पितृदोष से मुक्ति मिलेगी.

वृश्चिक राशिः इस राशि के जातकों को अलगर संतान की प्राप्ति नहीं हो रही है तो पुरुषोत्तम मास की एकादशी के दिन व्रत रखकर भगवान विष्णु को तुलसी चढ़ाएं. आपकी मनोकामना जरूर पूरी होगी. संतान सुख की प्राप्ति होगी.

धनु राशिः इस राशि के जातकों को अगर कार्य में अड़चन आ रही है तो एकादशी के दिन व्रत रखकर 111 हल्दी का गांठ भगवान विष्णु को अर्पण करें और द्वादशी के दिन हल्दी, चावल और दक्षिणा ब्राह्मण को दान करें. इससे सारी समस्याओं का निवारण हो जाएगा.

मकर राशिः इस राशि के लोग यदि शारीरिक कष्ट से परेशान हैं तो एकादशी के दिन भगवान विष्णु चालीसा का पाठ करें. सारे कष्ट समाप्त हो जाएंगे. बीमारी भी दूर हो जाएगी.

कुंभ राशिः इस राशि के जातक एकादशी के दिन विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें. भगवान विष्णु की पूजा करें. इससे नौकरी के योग बनेंगे. नौकरी में सफलता हासिल होगी.

मीन राशिः इस राशि के जातक अगर परिवारिक कलह से परेशान हैं. व्यवसाय में धन लाभ नहीं हो रहा है तो एकादशी के दिन विष्णु की पूजा कर वैजयंती फूलों की माला भगवान विष्णु पर अर्पण करने से सारे समस्याओं का निवारण हो जाएगा.

Tags: Deoghar news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments