Tuesday, April 22, 2025
Google search engine
HomeNationalManali Tourist: सैलानियों के लिए गुड न्यूज, अब मढ़ी तक जा सकते...

Manali Tourist: सैलानियों के लिए गुड न्यूज, अब मढ़ी तक जा सकते हैं टूरिस्ट, रोहतांग पास के लिए कीजिये थोड़ा इंतजार


Last Updated:

Manali Tourist: मनाली में मढ़ी को सैलानियों के लिए फिर से खोल दिया गया है, लेकिन रोहतांग दर्रा अभी बंद है. बीआरओ ने मढ़ी तक सड़क मार्ग बहाल किया है. जल्द ही रोहतांग भी खुलेगा.

बीआरओ अब रोहतांग दर्रा को बहाल करने पर काम कर रहा है.

हाइलाइट्स

  • मढ़ी को सैलानियों के लिए फिर से खोला गया.
  • रोहतांग दर्रा अभी भी बंद है, जल्द खुलेगा.
  • बीआरओ ने मढ़ी तक सड़क मार्ग बहाल किया.

मनाली. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के मनाली में प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मढ़ी को प्रशासन ने सैलानियों के लिए फिर से खोल दिया है. अब सैलानी मढ़ी में बर्फ का आनंद ले सकेंगे. हालांकि, रोहतांग दर्रा के दीदार के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा. जल्द ही रोहतांग दर्रा भी सैलानियों के लिए खुल जाएगा.

हिमाचल प्रदेश के मनाली में बीआरओ ने मढ़ी तक सड़क मार्ग को बहाल कर दिया है. जिला प्रशासन ने सैलानियों के वाहनों को मढ़ी तक जाने की अनुमति दे दी है. बीआरओ अब रोहतांग दर्रा को बहाल करने पर काम कर रहा है, जिससे सैलानी जल्द ही वहां भी बर्फ का आनंद ले सकेंगे.

जिला दंडाधिकारी कुल्लू, तोरुल एस. रवीश ने मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 115 के तहत मढ़ी में एक अस्थायी बैरियर स्थापित करने के आदेश जारी किए हैं. एसडीएम मनाली की अध्यक्षता में पुलिस और बीआरओ प्रतिनिधियों ने मढ़ी तक मार्ग का निरीक्षण किया और पार्किंग, मोबाइल शौचालय और कूड़ेदान की व्यवस्था सुनिश्चित की. इसके बाद मढ़ी तक वाहनों की आवाजाही की अनुमति दी गई.

निर्धारित शर्तों के अनुसार ही जाने की अनुमति

आदेश के अनुसार, वाहनों को मढ़ी (शॉर्ट फ्लाई टेक ऑफ पैराग्लाइडिंग साइट) तक एनजीटी द्वारा निर्धारित शर्तों के अनुसार ही जाने की अनुमति होगी. मढ़ी से आगे रोहतांग दर्रे तक किसी भी प्रकार की वाहन की आवाजाही अगली सूचना तक प्रतिबंधित रहेगी. रोहतांग सड़क हर मंगलवार को बीआरओ द्वारा मरम्मत और रखरखाव के लिए बंद रहेगी. डीसी कुल्लू, तोरुल एस. रवीश ने कहा कि आज से मढ़ी को सैलानियों के लिए खोल दिया गया है. उन्होंने बताया कि मढ़ी से आगे सड़क से बर्फ हटाने का काम जारी है, इसलिए सैलानियों को रोहतांग के दीदार के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा.

बड़ी सख्या में आते हैं सैलानी

गौरतलब है कि रोहतांग दर्रा और मढ़ी हर साल सर्दियों में भारी बर्फबारी के कारण बंद कर दिए जाते हैं. अब गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है, इसलिए प्रशासन ने मढ़ी को सैलानियों और वाहनों के लिए फिर से खोल दिया है. यहां पर बड़ी संख्या में सैलानी आते हैं.

homehimachal-pradesh

मनाली: अब मढ़ी तक जा सकते हैं टूरिस्ट, रोहतांग पास के लिए बस थोड़ा और इंतजार



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments