हाइलाइट्स
जिन जातकों की राशि कुंभ है, उनके लिए मंगल ग्रह का मार्गी होना शुभ फल प्रदान करने वाला होगा.
मंगल का राशि परिवर्तन कुंभ राशि वालों को नई प्रॉपर्टी और नया वाहन सुख प्रदान कर सकता है.
Mangal Grah Gochar 2023 : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नवग्रहों में सबसे उग्र ग्रह के रूप में मंगल ग्रह को पहचान मिली है. यह ग्रह वीरता, पराक्रम, साहस, युद्ध और भूमि का कारक ग्रह माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि किसी जातक की कुंडली में मंगल ग्रह पहले, चौथे, सातवें, आठवें या बारहवें घर में विराजमान हो तो इस स्थिति की वजह से मंगल दोष निर्मित होता है. मंगल ग्रह की यह स्थिति उस जातक के जीवन में कई तरह की परेशानियां खड़ी कर सकता है. भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा बता रहे हैं 13 जनवरी 2023 से दोपहर 12:07 पर मंगल ग्रह वृषभ राशि में मार्गी हो गए हैं. जिसका असर किन 4 राशियों पर क्या रहेगा आइए डालते हैं एक नज़र.
कर्क राशि के जातक
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन जातकों की राशि कर्क है उनके लिए मंगल का मार्गी होना शुभ माना जा रहा है. कर्क राशि के लिए मंगल ग्रह दसवें घर का स्वामी है. ऐसे में आपकी आर्थिक समस्या दूर होगी. अच्छी नौकरी के अवसर मिलेंगे और आपकी नौकरी में तरक्की होगी. जो छात्र प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन्हें सफलता प्राप्त होगी. राम भक्त हनुमान को मूंग के लड्डू का भोग लगाना लाभदायक रहेगा.
यह भी पढ़ें – भोजन करते समय रखें दिशा का ज्ञान, सेहत को हो सकता है बड़ा नुकसान, आज ही बदल लें आदत
सिंह राशि के जातक
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन जातकों की राशि सिंह है उनके लिए मंगल ग्रह का वृषभ राशि में प्रवेश शुभ फलदायक माना जा रहा है. सिंह राशि के जातकों के जीवन में लंबे समय से चली आ रही समस्याएं और कठिनाइयां दूर होंगी. माता-पिता से आपके रिश्ते में सुधार आएगा. रियल एस्टेट और हेल्थ सेक्टर से जुड़े लोगों के लिए मंगल ग्रह का मार्गी होना बेहद लाभप्रद माना जा रहा है. अन्य ग्रहों के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए दाएं हाथ में तांबे का कड़ा पहनना लाभप्रद रहेगा.
धनु राशि के जातक
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन जातकों की राशि धनु है उनके लिए मंगल का मार्गी होना शुभ रहेगा. धनु राशि के लिए छठे भाव में मंगल मार्गी हो रहे हैं जिसकी वजह से शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी. कोर्ट कचहरी के फैसले आपके पक्ष में होंगे. जो छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उन्हें सफलता मिलने की संभावना है. स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल रहेगा. विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं, अपने खाने में गुड़ को शामिल करें.
यह भी पढ़ें – आपके बीच होती है हमेशा अनबन, कहीं इसकी वजह गलत दिशा में सिर, पैर करके सोना तो नहीं?
कुंभ राशि के जातक
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन जातकों की राशि कुंभ है उनके लिए मंगल ग्रह का मार्गी होना शुभ फल प्रदान करने वाला होगा. मंगल का राशि परिवर्तन कुंभ राशि वालों को नई प्रॉपर्टी और नया वाहन सुख प्रदान कर सकता है. इस राशि के जातक के लिए यह समय बहुत अच्छा है. आप जो भी काम करने के बारे में सोचेंगे उसमें आपको सफलता मिलेगी. कोई भी काम शुरू करने से पहले भगवान गणेश के दर्शन जरूर करें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Predictions, Religion
FIRST PUBLISHED : January 15, 2023, 09:54 IST