
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
Manushi Chhillar Cannes 2023 Look: दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म फेस्टिवल 76वां कान्स फिल्म फेस्टिवल शुरू हो चुका है। फ्रांस के फ्रेंच रिवेरा में आयोजित, इस फिल्म फेस्टिवल में हॉलीवुड ही नहीं बॉलीवुड की भी कई हसीनाएं शिरकत कर रही हैं। बता दें, कान्स फिल्म फेस्टिवल 16 मई से शुरू होकर 27 मई तक चलेगा। इस साल कान्स में पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने भी हिस्सा लिया है। उन्होंने अपने डेब्यू पर व्हाइट कलर का गाउन पहनकर रेड कार्पेट की शोभा बढ़ाई। मानुषी अपने व्हाइट आउटफिट में किसी डिज्नी प्रिंसेस से कम नहीं लग रही थीं।
पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर अपने रेड कार्पेट डेब्यू लुक के लिए Fovari ब्रांड का व्हाइट कलर का गाउन पहना। मानुषी ने अपने लुक को स्ट्रेपी नियॉन हील्स और यूनिक स्टाइल वाले स्टेटमेंट नेकलेस से कंप्लीट किया था। उनके नेकलेस में ग्रीन स्टोन्स लगे थे। बात अगर मेकअप और हेयर की करें तो उन्होंने मिडिल पॉर्टिंग हेयर, हाईलाइटेड आइब्रो, कोहल रिमेड आईज और न्यूड पिंक लिप्स के साथ सटल मेकअप कैरी किया। रेड कार्पेट पर उनके कॉन्फिडेंस ने सबको काफी इंप्रेस किया।
बता दें, मानुषी के अलावा सारा अली खान भी रेड कार्पेट पर अपने हुस्न का जलवा बिखेर चुकी हैं। इंडियन आउटफिट में सारा बला की खूबसूरत लगीं। इससे पहले उर्वशी रौतेला भी कान्स में पिंक कलर की ड्रेस में नजर आईं।
[ad_2]
Source link