Monday, March 10, 2025
Google search engine
HomeEducation & JobsMarch 2024 School Holidays: स्कूलों के छात्रों को मार्च में मिलेंगी कई...

March 2024 School Holidays: स्कूलों के छात्रों को मार्च में मिलेंगी कई छुट्टियां, बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले इस बात का रखें ध्यान


ऐप पर पढ़ें

March 2024 School Holidays: अप्रैल 2024 के महीने में छात्रों के लिए एक नए शैक्षणिक वर्ष की शुरुआत हो जाएगी। जहां मार्च के महीना परीक्षा वाला होता है, तो वहीं के त्योहारों के कारण कई छुट्टियां भी आती है। वहीं मुस्लिम समुदाय के लिए मार्च इसलिए खास है क्योंकि महीने के दूसरे हफ्ते से रमजान शुरू हो जाएगा. हालांकि, रमजान की सही तारीख सऊदी अरब में चांद दिखने के आधार पर तय की जाएगी।आइए विस्तार से जानते हैं कब-कब होंगी छुट्टियां।

महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती 5 मार्च को मनाई जाएगी। महा शिवरात्रि 8 मार्च को मनाई जाएगी। जबकि होलिका दहन 24 मार्च को और रंगों वाली होली 25 मार्च को मनाई जाएगी जबकि 29 मार्च को गुड फ्राइडे मनाया जाएगा। 31 मार्च को ईस्टर मनाया जाएगा। बता दें, मार्च में कुल 5 शनिवार और रविवार भी हैं और छात्र इन दिनों भी एन्जॉय कर सकेंगे।

भारत भर के लगभग सभी स्कूल शनिवार और रविवार दोनों दिन बंद रहते हैं। वहीं, कुछ स्कूलों में तीसरे शनिवार या आखिरी शनिवार को भी छुट्टी रहती है। हालांकि हर राज्य अपने हिसाब से त्योहारों पर देने वाली छुट्टियां तय करता है।

इन राज्य ने की छुट्टियों की घोषणा

– आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सरकारों ने 8 मार्च से शुरू होने वाली महा शिवरात्रि के लिए स्कूलों को तीन दिन के लिए बंद करने की घोषणा की है। आपको बता दें,3 दिन की लगातार छुट्टी इसलिए है, क्योंकि महा शिवरात्रि के बाद महीने का दूसरा शनिवार और रविवार आ रहा है।

–  छात्र 29 मार्च को गुड फ्राइडे और 31 मार्च को ईस्टर के लिए छुट्टियों की उम्मीद कर सकते हैं। छुट्टी देने का फैसला राज्य सरकार या केंद्र सरकार के हाथ में होता है।

छात्रों के लिए जरूरी सलाह

– बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं, छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने परीक्षा का शेड्यूल त्योहार को ध्यान में रखते हुए बनाएं और तैयारी करें। इसी के साथ जरूरत से ज्यादा होली न खेलें, ताकि तबीयत खराब न हो और त्योहारों के मौके पर भारतीय घरों में बनने वाले अधिक तले हुए खाना खान से परहेज करें।

सीबीएसई 10वीं की परीक्षाएं होली से पहले समाप्त हो जाएंगी, आखिरी परीक्षा 13 मार्च को आयोजित की जाएगी।

– सीबीएसई की कक्षा 12वीं बिजनेस स्टडीज और इतिहास की परीक्षाएं होली के तुरंत बाद 27 और 28 मार्च को आयोजित की जानी है।

 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments