Wednesday, March 12, 2025
Google search engine
HomeTech & GadgetMark Zuckerbeg के बारे में Elon Musk ने कही बड़ी बात, Threads...

Mark Zuckerbeg के बारे में Elon Musk ने कही बड़ी बात, Threads ऐप के कारण बढ़ा बवाल


ऐप पर पढ़ें

इंस्टाग्राम थ्रेड्स (Instagram Threads) के लॉन्च होने के बाद से ही एलन मस्क (Elon Musk) और मार्क जकरबर्ग (Zuckerberg) के बीच बवाल चल रहा है। दोनों दिग्गज अपने-अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर एक-दूसरे के बारे में भला-बुरा कह रहे हैं। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए मस्क ने 9 जुलाई को जकरबर्ग के बारे में एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में मस्क ने ‘Zuck is a cuck’ लिखा। इन्साइडर बिजनस की रिपोर्ट के अनुसार ‘cuck’ राइट विंग के कमेंटेटर और ट्रोल्स द्वारा किए जाने वाले अपमान को कहा जाता है। 

रेस्टोरेंट चेन वेंडीज (Wendy’s) ने शनिवार को अपने ऑफिशियल थ्रेड्स अकाउंट पर लिखा कि मस्क को और जलाने के लिए जकरबर्ग को स्पेस (अंतरिक्ष) में चले जाना चाहिए। जकरबर्ग ने इस ट्वीट का रिप्लाइ हंसने वाले इमोजी से किया था।

मस्क ने दी केस करने की धमकी

एलन मस्क ने थ्रेड्स के लॉन्च होने के बाद जकरबर्ग की मेटा के खिलाफ केस करने की धमकी दी है। मस्क का कहना है कि मेटा के नए ऐप ने ट्विटर की इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी के साथ छेड़छाड़ की है। थ्रेड्स एक तरह से टेक्स्ट पर आधारित इंस्टाग्राम का नया वर्जन है और इसके काम करने का तरीका काफी हद तक ट्विटर जैसा है। 

वनप्लस का धांसू गिफ्ट! 55 इंच का TV खरीदने पर 13 हजार रुपये का फायदा

ट्रेड सीक्रेट्स को यूज करने का आरोप

मेटा सीईओ मार्क जकरबर्ग को भेजे गए एक लेटर में ट्विटर के वकील एलेक्स स्पिरो ने कंपनी पर ‘ब्लू-बर्ड ऐप के दर्जनों पूर्व कर्मचारियों को काम पर रख कर ट्रेड सीक्रेट्स को यूज करने का आरोप लगाया है। मुकदमे की कार्रवाई शायद अब तक का सबसे इशारा है, जो यह बताता है कि मस्क जकरबर्ग के ‘ट्विटर-किलर’ ऐप से वाकई थोड़े चिंतित हैं। ट्विटर के डायरेक्ट कॉम्पिटीटर के रूप में देखे जाने वाले जकरबर्ग के थ्रेड्स ऐप ने लॉन्च के करीब 18 घंटों के भीतर 30 मिलियन से अधिक साइन-अप के साथ काफी लोकप्रियता हासिल की है। हालांकि, कई मीडिया आउटलेट्स ने थ्रेड्स को “ट्विटर किलर” या “ट्विटर क्लोन” करार दिया है।

(Photo: foxnews)



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments