हाइलाइट्स
साल 2023 का पहला महीना मकर राशि वाले लोगों के लिए अच्छा रहेगा.
आर्थिक तौर पर यह समय उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा.
बिजनेस करने वाले लोगों को अपनी योजनाओं का लाभ मिलेगा और तरक्की होगी.
Masik Rashifal January 2023: नववर्ष का प्रारंभ आज से हुआ है. नया साल आपके लिए नई उम्मीदें लेकर आया है. पुरानी यादों को छोड़कर नया आगाज करने का समय है. साल 2023 के पहले माह जनवरी में मकर, कुंभ और मीन राशि के जातकों की किस्मत बुलंद रहेगी? पिछले साल से अधिक इनकम होगी? लाइफ में रोमांस बढ़ेगा? इन सभी बातों के बारे में जानने के लिए पढ़ें मकर, कुंभ और मीन का जनवरी का मासिक राशिफल.
मकर मासिक राशिफल
साल 2023 का पहला महीना मकर राशि वाले लोगों के लिए अच्छा रहेगा, लेकिन पारिवारिक अशांति के कारण आप परेशान रहेंगे. विवाहितों का गृहस्थ जीवन थोड़ा कमजोर रहेगा. आपसी सहमति न होने के कारण रिश्ते में झगड़ा होने की संभावना बन सकती है. लव लाइफ बिता रहे लोगों के लिए समय अनुकूल रहेगा और आप एक-दूसरे की भावनाओं को समझेंगे. अपने जीवन का आनंद लेने के लिए इस महीने आप कहीं घूमने जा सकते हैं. आर्थिक तौर पर यह समय उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. एक तरफ आपके पास अच्छी इनकम होगी, लेकिन दूसरी तरफ खर्चे भी होंगे.
नौकरीपेशा लोगों के लिए समय उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. काम में मन लगेगा और काफी मेहनत करनी पड़ेगी. व्यापार कर रहे लोगों के लिए समय अनुकूल है. आपकी योजनाएं फलीभूत होंगी, जिससे आपको लाभ होगा. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी पढ़ाई में उन्हें कुछ रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में आपको अपनी पढ़ाई पर पूरी तरह से फोकस करने की जरूरत होगी. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी स्वास्थ्य संबंधी कोई बड़ी समस्या नजर नहीं आती, लेकिन तनाव हो सकता है. तनाव से दूर रहना आपके लिए अच्छा होगा. यात्रा के लिए इस महीने का पहला और तीसरा सप्ताह अनुकूल रहेगा.
कुंभ मासिक राशिफल
यह महीना आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. विवाहितों को अपने गृहस्थ जीवन में थोड़ा तनाव महसूस होगा, लेकिन जीवनसाथी की वजह से परिवार में खुशियां आएंगी. प्रेम संबंधों के लिए समय ठीक-ठाक रहेगा. आप उनके साथ घूमने फिरने जा सकते हैं. इस माह एक तरफ तो आपकी इनकम में तेजी दिखाई देगी, जिससे आपको काफी खुशी होगी, लेकिन दूसरी तरफ खर्चे भी मजबूती से बने रहेंगे. ऐसे में आपको बैलेंस बनाने की कोशिश करनी होगी.
नौकरीपेशा लोगों के लिए यह महीना अच्छा रहेगा. आप अपने काम पर ध्यान दे पाएंगे और आपकी स्थिति मजबूत होगी. आपके सीनियर भी आपको सपोर्ट करेंगे. बिजनेस करने वाले लोगों को अपनी योजनाओं का लाभ मिलेगा और बिजनेस में तरक्की होगी. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उनका पढ़ाई में मन लगेगा. इसके उन्हें सकारात्मक नतीजे मिलेंगे. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपको थोड़ा मानसिक तनाव रह सकता है. इससे बचने का प्रयास करें. यात्रा के लिए महीने की शुरुआत और तीसरा सप्ताह अच्छा रहेगा.
मीन मासिक राशिफल
मीन राशि वाले लोगों के लिए जनवरी का महीना अच्छा रहने वाला है. विवाहितों को अपने गृहस्थ जीवन में सुख और शांति महसूस होगी. रिश्ते के तनाव में कमी आएगी. आपके साथ ही आपके जीवनसाथी में भी अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सकारात्मक रूख देखने को मिलेगा. परिवार में समरसता रहेगी, जिससे घर का माहौल भी सकारात्मक रहेगा. लव लाइफ के लिए समय मिश्रित रहेगा. एक तरफ तो आपके रिश्ते में रोमांस और आकर्षण बढ़ेगा, वहीं दूसरी तरफ कुछ समस्याएं भी आएंगी. फिर भी आप दोनों मिलकर अपने रिश्ते को संभालने में सफल हो सकते हैं. नौकरीपेशा लोगों को अपने काम में तरक्की मिलेगी और आपकी प्रमोशन के योग भी बनेंगे.
आप अपनी बुद्धिमानी से कठिन से कठिन काम को आसानी से कर डालेंगे, जिससे आपको अपने बॉस की भी तारीफ मिल सकती है. व्यापार कर रहे लोगों को अपने बिजनेस में गति लाने के प्रयास करने होंगे. हालांकि परिवार के अनुभवी लोगों का सपोर्ट आपके साथ रहेगा, जिससे आपको लाभ होगा. विद्यार्थियों की बात करें तो उनके लिए यह महीना अच्छा रहने वाला है. आप अपनी पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान दे पाएंगे, जिसके आपको अच्छे नतीजे भी मिलेंगे. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपकी सेहत अच्छी रहेगी. किसी तरह की चिंता बात नजर नहीं आती. यात्रा के लिए इस महीने का पहला और तीसरा सप्ताह अच्छा रहेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : January 01, 2023, 09:30 IST