Home Life Style Mata Lakshmi Upay: घर पर रखें ये 8 वस्तुएं, इनमें होता है मां लक्ष्मी का वास, एक तो है धन वर्षा का उपाय

Mata Lakshmi Upay: घर पर रखें ये 8 वस्तुएं, इनमें होता है मां लक्ष्मी का वास, एक तो है धन वर्षा का उपाय

0
Mata Lakshmi Upay: घर पर रखें ये 8 वस्तुएं, इनमें होता है मां लक्ष्मी का वास, एक तो है धन वर्षा का उपाय

[ad_1]

हाइलाइट्स

माता लक्ष्मी का ​प्रिय फल श्रीफल है. श्री का दूसरा अर्थ लक्ष्मी है.
पीली कौड़ियों को माता लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है.

Mata Lakshmi Upay: धन, वैभव, सुख, संपत्ति प्रदान करने वाली माता लक्ष्मी हमारे घरों में अनेक रूपों में विद्यमान होती हैं. जो लोग नहीं जानते हैं, वे भूलवश उनका अनादर करते हैं, उनकी उपेक्षा करते हैं, जिससे उनको धन हानि होता है. कुछ ऐसी वस्तुएं होती हैं, जिनमें माता लक्ष्मी का वास होता है या फिर उसका संबंध माता लक्ष्मी से होता है. जिसको रखने या उसकी पूजा करने से आपको धन लाभ होता है. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं कि कौन ऐसी वस्तुएं हैं, जिनमें माता लक्ष्मी का वास होता है.

1. श्रीयंत्र
श्रीयंत्र में माता महालक्ष्मी का वास होता है. जिन लोगों के जीवन में आर्थिक संकट, दरिद्रता होती है या जो संपन्न हैं, वे भी धन संपत्ति में वृद्धि के लिए श्रीयंत्र की स्थापना करके पूजन करते हैं. महालक्ष्मी की कृपा से व्यक्ति को अपार धन और दौलत प्राप्त होता है.

2. शंख
शंख को माता लक्ष्मी का भाई माना जाता है. समुद्र मंथन के समय माता लक्ष्मी के साथ शंख की भी उत्पत्ति हुई थी. इस वजह से जिस घर में शंख की पूजा होती है, वहां पर माता लक्ष्मी का वास होता है. माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है.

यह भी पढ़ें: कब है अक्षय तृतीया? 6 योगों से बनेगा ‘महायोग’, नोट करें सोना खरीदने का शुभ समय

3. झाड़ू
आपके घर के झाड़ू में भी माता लक्ष्मी का गृहलक्ष्मी स्वरूप वास करता है. य​​ह अलक्ष्मी को दूर करने मे मददगार होती है, जिससे घर में सुख और समृद्धि आती है. रात्रि के समय में झाड़ू नहीं लगाना चाहिए.

4. श्रीफल
माता लक्ष्मी का ​प्रिय फल श्रीफल है. श्री का दूसरा अर्थ लक्ष्मी है. जब भी माता लक्ष्मी की पूजा करें तो उनको श्रीफल अर्पित करें. पूजा स्थान पर भी श्रीफल रखना चाहिए.

5. कमल का फूल
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कमल के फूल में माता लक्ष्मी का वास होता है. वे कमल पर ही विराजमान होती हैं. शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी को कमल का फूल चढ़ाना चाहिए. इससे वह प्रसन्न होती हैं. उनके आशीर्वाद से घर की बरकत होती है.

यह भी पढ़ें: भूलकर भी बिस्तर पर न खाएं खाना, जल्द बदलें ऐसी 5 आदतें, वरना हो जाएंगे कंगाल

6. पीपल का पेड़
घर में पीपल का पेड़ नहीं लगाते हैं, लेकिन आप इसकी पूजा कर सकते हैं. पीपल की जटाओं में माता लक्ष्मी का वास होता है. पीपल में त्रिदेवों के अलावा कई देवी और देवता वास करते हैं.

7. तुलसी का पौधा
आप अपने घर के आंगन में तुलसी का पौधा लगाएं. उसकी सेवा करें. रोज शाम को दीपक जलाएं. इसमें भी माता लक्ष्मी का वास माना जाता है.

8. पीली कौड़ियां
पीली कौड़ियों को माता लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. माता लक्ष्मी के पूजा स्थान पर पीली कौड़ियां रखी जाती हैं. इससे धन और संपत्ति में इजाफा होता है.

Tags: Dharma Aastha, Religion

[ad_2]

Source link