ऐप पर पढ़ें
आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) के लोकप्रिय चैटबॉट चैटजीपीटी ( ChatGPT ) ने भले ही पेनिनसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के व्हॉर्टन मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीएस) की परीक्षा तो उत्तीर्ण कर ली, पर यूपीएससी प्रीलिम्स ( UPSC Prelims ) की परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर पाया। दरअसल पिछले दिन एनालिटिक्स इंडिया पत्रिका ने दुनिया की कठिनतम परीक्षाओं में शुमार की जाने वाली संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की प्रारंभिक परीक्षा का प्रश्न पत्र चैटजीपीटी से हल करवाया। इसमें 2022 में हुई यूपीएससी परीक्षा के पहले पेपर (सेट ए) से सौ सवाल पूछे गए, जिनमें से चैटजीपीटी केवल 54 सवालों को ही हल कर पाया। गौरतलब है कि इस परीक्षा में सामान्य श्रेणी के परीक्षार्थियों का कट ऑफ 87.54 प्रतिशत था। हालांकि गौर करने लायक बात है कि चैटजीपीटी का ज्ञान सितंबर 2021 तक सीमित है।
पत्रिका ने पहले पूछा था परीक्षा पास कर सकता है या नहीं
पत्रिका ने परीक्षा से पहले चैटजीपीटी से पूछा था कि क्या चैटजीपीटी यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण कर सकता है। इस पर चैटजीपीटी ने जवाब दिया कि एक आर्टिफिशियल लैंग्वेज मॉडल होने के कारण मेरे पास ज्ञान का काफी भंडार है। मगर यूपीएससी परीक्षा पास करने के लिए ज्ञान के साथ क्रिटिकल थिंकिंग, एप्लीकेशन एबिलिटी और टाइम मैनेजमेंट स्किल्स का भी होना आवश्यक है। लेकिन मैं अपनी क्षमताओं के अनुसार आपको उचित जवाब देने का प्रयास करूंगा।
चैटजीपीटी से भूगोल, अर्थव्यवस्था, इतिहास, इकोलॉजी, सामान्य विज्ञान से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल महत्व से जुड़े करंट इवेंट्स और सोशल डेवलपमेंट और राजनीतिक विज्ञान से जुड़े सवाल पूछे गए थे। रिपोर्ट के अनुसार चैटजीपीटी ने अर्थव्यवस्था और भूगोल से जुड़े सवालों के गलत जवाब दिए, जबकि इतिहास से जुड़े आसान सवालों के जवाब देने के मामले में फेल हो गया।