Saturday, December 21, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsMBBS : भारत में डॉक्टरी का लाइसेंस पाने की परीक्षा FMGE का...

MBBS : भारत में डॉक्टरी का लाइसेंस पाने की परीक्षा FMGE का रिजल्ट जारी, अधिकतर छात्र फेल


ऐप पर पढ़ें

FMGE Result 2023 : नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (एनबीई) ने एफएमजीई यानी फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन जून सत्र का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी natboard.edu.in पर परीक्षा का परिणाम चेक कर सकते हैं। जून सत्र की एफएमजीई परीक्षा का आयोजन 30 जुलाई 2023 को कराया गया था। एफएमजीई परीक्षा में कुल 24,250 अभ्यर्थी बैठे थे जिनमें से 21,180 अभ्यर्थी फेल हो गए। 495 विद्यार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। 116 अभ्यर्थियों के नतीजे रोके गए हैं। छात्र 31 अगस्त से एफएमजीई जून 2023 स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। 

एफएमजीई जून 2023 पास करने वाले उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट कब से मिलेगा, इसकी तारीखों का ऐलान एनबीईएमएस द्वारा बाद में किया जाएगा। एनबीईएमएस ने कहा, “जिन उम्मीदवारों की फेस आईडी वेरिफिकेशन के तहत है, अदालती मामले हैं और जिन उम्मीदवारों की सिक्योरिटी की मंजूरी का इंतजार है, उनके परिणाम रोके गए हैं।”

आपको बता दें कि विदेश से मेडिकल की पढ़ाई करके अगर भारत में डॉक्टरी करनी है, तो इसके लिए एफएमजीई परीक्षा पास करनी होती है। इस टेस्ट को पास करना काफी कठिन होता है। बेहद चुनौतिपूर्ण मानी जाने वाली इस परीक्षा का रिजल्ट करीब 20 से 25 फीसदी ही रहता है। 

पिछली परीक्षा में कैसा रहा था रिजल्ट

दिसंबर सत्र की एफएमजीई परीक्षा का आयोजन 20 जनवरी 2023 को कराया गया था। इसमें 20 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स फेल थे जबकि 9000 से ज्यादा पास थे। रिजल्ट करीब 31 फीसदी ही रहा था। 

रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

खत्म होगी एफएमजीई परीक्षा

भारत सरकार का प्लान एफएमजीई परीक्षा और नीट पीजी प्रवेश परीक्षा को खत्म कर नेक्स्ट ( National Exit Test – NExT ) परीक्षा शुरू करने का है। 2025 में नेक्स्ट परीक्षा हो सकती है। नेक्स्ट शुरू होने के बाद भारत के एमबीबीएस छात्रों को फाइनल ईयर की परीक्षा नहीं देनी होगी। उन्हें नेक्स्ट परीक्षा में बैठना होगा। इसी टेस्ट की मेरिट के आधार पर पीजी में प्रवेश के लिए भी मेरिट बनेगी। यानी नीट पीजी ( NEET PG ) की जरूरत नहीं रहेगी। नीट पीजी को खत्म कर दिया जाएगा। एमबीबीएस छात्रों के लिए नेशनल एग्जिट टेस्ट (नेक्स्ट) आरंभ करने के लिए राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने तैयारिया शुरू कर दी हैं। इस प्रकार कुल तीन परीक्षाएं नेक्स्ट में समाहित हो जाएंगी।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments