NEET UG , MBBS Admission : इस वर्ष नीट परीक्षा देने वाले करीब 20 लाख स्टूडेंट्स में से 11,45,976 छात्रों ने ही एग्जाम क्वालिफाई किया है। लेकिन देश में एमबीबीएस की करीब 1.07 लाख सीटें ही उपलब्ध हैं। जाहिर है पास विद्यार्थियों में से अच्छी रैंक पाने वालों को ही एमबीबीएस की सीटें मिल पाएगी। बहुतों को बीडीएस, बीएएमएस, बीएचएमएस, बीयूएमएस या बीएस नर्सिंग कोर्स की राह चुननी पड़ेगी। देश में एमबीबीएस की बेहद कम सीटें और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की भारी भरकम फीस के चलते डॉक्टर बनने का ख्वाब संजोए हजारों स्टूडेंट्स विदेश से एमबीबीएस करने की ऑप्शन चुनते हैं।
बहुत से तो ऐसे होते हैं जिन्हें देश में ही प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस सीट मिल रही होती है लेकिन उसकी भारी भरकम फीस के चलते उन्हें यूक्रेन, रूस जैसे देशों का रुख करना पड़ता है। यूक्रेन, रूस जैसे कई देश ऐसे हैं जहां एमबीबीएस का खर्च भारत के प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों से काफी सस्ता पड़ता है। यहां हम भारत से बाहर के उन देशों व वहां के विश्वविद्यालयों के बारे में बता रहे हैं जो एमबीबीएस दाखिले में भारत की मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी का स्कोर स्वीकार करते हैं। भारत की तुलना में इन देशों में कम नीट मार्क्स से दाखिला लेना संभव है।
रूस
डॉक्टरी की पढ़ाई के लिए रूस भारतीय छात्रों के बीच काफी लोकप्रिय जगह है। भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, 2022 में रूस में 18,039 भारतीय छात्र थे। राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBE) द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार इनमें से 4515 छात्र विदेशी चिकित्सा स्नातक परीक्षा (FMGE) के लिए उपस्थित हुए। इनमें से 1119 उम्मीदवारों ने 2021 में स्क्रीनिंग टेस्ट पास किया। एफएमजीई परीक्षा करने पर ही भारत में डॉक्टरी करने की परमिशन मिलती है। इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित एक खबर के मुताबिक रूस में कई विश्वविद्यालय हैं जो एमबीबीएस डिग्री में एडमिशन के लिए नीट क्वालिफाइड (50 पर्सेंटाइल के साथ) स्टूडेंट्स को लेते हैं। आधिकारिक स्टडी इन रशिया वेबसाइट के मुताबिक रूस में डॉक्टरों को ट्रेन करने के लिए करीब 70 यूनिवर्सिटी हैं। रूस के कुछ पॉपुलर एमबीबीएस कॉलेज इस प्रकार हैं- Tver स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी, Stavropol स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी, Volgograd स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी, Smolensk स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी , Kazan स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी व अन्य ।
NEET MBBS Cut Off 2023: कितनी रैंक वालों को किस सरकारी मेडिकल कॉलेज में दाखिला संभव, देखें लिस्ट
कजाकिस्तान
2021 में कजाकिस्तान से डॉक्टरी करने वाले 3855 उम्मीदवारों ने एफएमजीई परीक्षा दी थी। इनमें से 558 पास हुए। भारत में डॉक्टरी करने का लाइसेंस पाने के लिए विदेश से एमबीबीएस करने वाले छात्रों को यह परीक्षा देनी होती है। कजाकिस्तान स्थित विश्वविद्यालयों में एमबीबीएस डिग्री कोर्स में दाखिले के लिए भारतीय छात्रों का नीट पास होना अनिवार्य है। यहां के कुछ पॉपुलर मेडिकल कॉलेज हैं- करागांडा मेडिकल यूनिवर्सिटी, जेएससी नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी, स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी सेमे, वेस्ट कजाकिस्तान स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी, केसपियन यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल स्कूल ऑफ मेडिसिन व अन्य।
पोलैंड
वर्ष 2022 में पोलैडं में 5000 भारतीय छात्र थे। पोलैंड के विश्वविद्यालयों की मांग है कि एमबीबीएस के लिए आवेदन करने के लिए भारतीय छात्रों के नीट में पासिंग मार्क्स होने अनिवार्य है। लोकप्रिय मेडिकल कॉलेजों की लिस्ट
– कोलेजियम मेडिकम जगिलोनियन यूनिवर्सिटी, पोजनान यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज, मेडिकल यूनिवर्सिटी ऑफ Gdansk, मेडिकल यूनिवर्सिटी ऑफ लूबलिन, मेडिकल यूनिवर्सिटी ऑफ रॉकलॉ, निकोलस कोपरनिकस यूनिवर्सिटी, मेडिकल यूनिवर्सिटी ऑफ सिलेसिया, वर्साव मेडिकल एकेडमी आदि।
नेपाल
बेहद कम खर्च में एमबीबीएस करने के लिए बहुत से भारतीय छात्र नेपाल जाते हैं। एनबीई के आंकड़ों के अनुसार, एफएमजीई 2021 में 1437 उम्मीदवार उपस्थित हुए जिनमें से 373 छात्रों ने परीक्षा पास की। यहां नीट (कम से कम 50 पर्सेंटाइल) या MET स्कोर से एडमिशन लिया जा सकता है। यहां कॉलेज ऑप मेडिकल साइंसेज भरतपुर, जानकी मेडिकल कॉलेज, नेशनल मेडिकल कॉलेज बिरगुंज, नेपालगंज मेडिकल कॉलेज आदि लोकप्रिय कॉलेज हैं।
चीन
चीन से मेडिकल कोर्स करने वाले करीब 13,427 स्टूडेंट्स ने एफएमजीई 2021 परीक्षा दी थी जिसमें से 2580 पास हुए थे। चीन में ऐसी कई यूनिवर्सिटी हैं जो नीट स्कोर स्वीकार करती हैं जैसे अनहुई मेडिकल यूनिवर्सिटी, चाइना मेडिकल यूनिवर्सिटी, डलियन यूनिवर्सिटी, शेनडोंग यूनिवर्सिटी आदि। कुछ यूनिवर्सिटी नीट क्वालिफाइंग मार्क्स मांगती हैं तो कुछ नीट में 200 से 250 के बीच का स्कोर स्वीकार कर लेती हैं।
यूक्रेन
यूक्रेन के मेडिकल कॉलेजों में भी नीट का स्कोर स्वीकार किया जाता है। हालांकि युद्ध के चलते स्टूडेंट्स इस बार यहां दाखिला लेने से बचेंगे। यह रही पॉपुलर मेडिकल कॉलेजों की लिस्ट –
– खारकीव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी
– विन्नित्सिया नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी
– कीव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी
– टर्नोपिल मेडिकल स्टेट यूनिवर्सिटी
– ओडेस्सा नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी