Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsMBBS : कम NEET मार्क्स में भारत से बाहर एमबीबीएस में कहां...

MBBS : कम NEET मार्क्स में भारत से बाहर एमबीबीएस में कहां मिलता है एडमिशन, देखें लिस्ट


NEET UG , MBBS Admission : इस साल डॉक्टर बनने का सपना लिए करीब 25 लाख बच्चे मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट देंगे। लेकिन देश में सिर्फ 1.09 लाख एमबीबीएस सीटें होने के चलते बहुत कम फीसदी स्टूडेंट्स का ख्वाब हकीकत में बदल पाएगा। यानी हर एमबीबीएस सीट के करीब 22 दावेदार हैं। यह स्थिति हर साल देखने को मिलती है। नीट पास विद्यार्थियों में से अच्छी रैंक पाने वालों को ही सरकारी मेडिकल कॉलेजों में सस्ती एमबीबीएस की सीट मिल पाएगी। देश में एमबीबीएस की बेहद कम सीटें और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की भारी भरकम फीस के चलते डॉक्टर बनने का ख्वाब संजोए हजारों स्टूडेंट्स  विदेश से एमबीबीएस करने की ऑप्शन चुनते हैं। बहुत से तो ऐसे होते हैं जिन्हें देश में ही प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस सीट मिल रही होती है लेकिन उसकी भारी भरकम फीस के चलते उन्हें  यूक्रेन, रूस जैसे देशों का रुख करना पड़ता है। यूक्रेन, रूस जैसे कई देश ऐसे हैं जहां एमबीबीएस का खर्च भारत के प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों से काफी सस्ता पड़ता है। 

विदेश से MBBS करन के लिए भी NEET UG पास करना अनिवार्य

नीचे हम भारत से बाहर के उन देशों व वहां के विश्वविद्यालयों के बारे में बता रहे हैं जो एमबीबीएस दाखिले में भारत की मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी का स्कोर स्वीकार करते हैं। भारत की तुलना में इन देशों में कम नीट मार्क्स से दाखिला लेना संभव है। हालांकि विदेश से एमबीबीएस करने के लिए नीट पास करना अनिवार्य होता है। नेशनल मेडिकल कमिशन (एनएमसी)  से पात्रता प्रमाण पत्र भी प्राप्त करना होता है। अगर विद्यार्थी ऐसा नहीं करता है तो वह एफएमजीई परीक्षा नहीं दे सकेगा। विदेश से एमबीबीएस करके आए विद्यार्थियों को भारत में डॉक्टरी का लाइसेंस लेने के लिए एफएमजीई परीक्षा देनी होती है। 

NEET : MBBS एडमिशन होगा आसान, इस राज्य में बढ़ेंगी 1000 सीटें, खुलेंगे 10 नए मेडिकल कॉलेज

रूस

डॉक्टरी की पढ़ाई के लिए रूस भारतीय छात्रों के बीच काफी लोकप्रिय जगह है। रूस में कई विश्वविद्यालय हैं जो एमबीबीएस डिग्री में एडमिशन के लिए  नीट क्वालिफाइड (50 पर्सेंटाइल के साथ) स्टूडेंट्स को लेते हैं। आधिकारिक स्टडी इन रशिया वेबसाइट के मुताबिक रूस में डॉक्टरों को ट्रेन करने के लिए करीब 70 यूनिवर्सिटी हैं। रूस के कुछ पॉपुलर एमबीबीएस कॉलेज इस प्रकार हैं- Tver स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी, Stavropol स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी, Volgograd स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी,  Smolensk स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी , Kazan स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी व अन्य ।

कजाकिस्तान

कजाकिस्तान स्थित विश्वविद्यालयों में एमबीबीएस डिग्री कोर्स में दाखिले के लिए भारतीय छात्रों का नीट पास होना अनिवार्य है। यहां के कुछ पॉपुलर मेडिकल कॉलेज हैं- करागांडा मेडिकल यूनिवर्सिटी, जेएससी नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी, स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी सेमे, वेस्ट कजाकिस्तान स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी, केसपियन यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल स्कूल ऑफ मेडिसिन व अन्य।

पोलैंड

एमबीबीएस के लिए आवेदन करने के लिए भारतीय छात्रों के नीट में पासिंग मार्क्स होने अनिवार्य है। लोकप्रिय मेडिकल कॉलेजों की लिस्ट- कोलेजियम मेडिकम जगिलोनियन यूनिवर्सिटी, पोजनान यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज, मेडिकल यूनिवर्सिटी ऑफ Gdansk, मेडिकल यूनिवर्सिटी ऑफ लूबलिन, मेडिकल यूनिवर्सिटी ऑफ रॉकलॉ, निकोलस कोपरनिकस यूनिवर्सिटी, मेडिकल यूनिवर्सिटी ऑफ सिलेसिया, वर्साव मेडिकल एकेडमी आदि।

नेपाल

बेहद कम खर्च में एमबीबीएस करने के लिए बहुत से भारतीय छात्र नेपाल जाते हैं। यहां कॉलेज ऑप मेडिकल साइंसेज भरतपुर, जानकी मेडिकल कॉलेज, नेशनल मेडिकल कॉलेज बिरगुंज, नेपालगंज मेडिकल कॉलेज आदि लोकप्रिय कॉलेज हैं।

चीन

चीन में ऐसी कई यूनिवर्सिटी हैं जो नीट स्कोर स्वीकार करती हैं जैसे अनहुई मेडिकल यूनिवर्सिटी, चाइना मेडिकल यूनिवर्सिटी, डलियन यूनिवर्सिटी, शेनडोंग यूनिवर्सिटी आदि। कुछ यूनिवर्सिटी नीट क्वालिफाइंग मार्क्स मांगती हैं तो कुछ नीट में 200 से 250 के बीच का स्कोर स्वीकार कर लेती हैं।

यूक्रेन

यूक्रेन के मेडिकल कॉलेजों में भी नीट का स्कोर स्वीकार किया जाता है। यह रही पॉपुलर मेडिकल कॉलेजों की लिस्ट –

– खारकीव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी

– विन्नित्सिया नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी

– कीव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी

– टर्नोपिल मेडिकल स्टेट यूनिवर्सिटी

– ओडेस्सा नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी  



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments