मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने नीट यूजी 2022 काउंसलिंग के स्ट्रे राउंड का रिवाइज्ड शेड्यूल जारी कर दिया है। उम्मीदवार स्ट्रे राउंड का नया शेड्यूल एमसीसी की आधिकारिक साइट mcc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। राज्य की ओर से मॉप राउंड काउंसलिंग में देरी किए जाने की वजह से स्ट्रे वैकेंसी राउंड का शेड्यूल रिवाइज किया गया है। जिन स्टूडेंट्स को स्ट्रे वैकेंसी राउंड में हिस्सा नहीं लेना है, उन्हें ऑप्ट आउट के लिए 17 दिसंबर से 20 दिसंबर 2022 तक का समय दिया गया था।
सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया 21 दिसंबर से 22 दिसंबर तक चलेगी। सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 23 दिसंबर को जारी किया जाएगा। रिपोर्टिंग 24 दिसंबर से 28 दिसंबर तक करनी होगी।
राज्यों द्वारा आयोजित की जाने वाली नीट यूजी काउंसलिंग 2022 के तहत एमबीबीएस में एडमिशन लेने की लास्ट डेट 28 दिसंबर, 2022 है। बीडीएस और बीएससी (नर्सिंग) सीटों के लिए दूसरा मॉप अप राउंड और स्ट्रे वेकेंसी राउंड होगा। जल्द ही इसका शेड्यूल एमसीसी की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा।
सख्त होंगे MBBS बॉन्ड के नियम, रूल तोड़ने पर डॉक्टरों से होगी 2 करोड़ रुपये की वसूली
नीट 2023 परीक्षा 7 मई 2023 को
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने देश के मेडिकल संस्थानों में दाखिले के लिए होने वाला एंट्रेंस टेस्ट की तारीख जारी कर दी है। एनटीए नीट की परीक्षा 7 मई 2023 को आयोजित की जाएगी। रजिस्ट्रेशन अप्रैल में या मार्च में शुरू हो सकते हैं। हर साल करीब 15 से 16 लाख स्टूडेंट्स नीट परीक्षा में हिस्सा लेते हैं। नीट परीक्षा के जरिए ही छात्र देश भर के मेडिकल कॉलेजों (542 मेडिकल, 313 डेंटल, 15 एम्स, 2 जिपमर, 914 आयुष, और 47 बीवीएससी और एएच कॉलेज में) में संचालित एमबीबीएस, बीएएमएस, बीएसएमएस, बीयूएमएस और बीएचएमएस समेत विभिन्न कोर्सेज में एडमिशन लेते हैं।