Sunday, October 6, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsMBBS: नीट की जगह लेगा नेक्स्ट, परीक्षा से जुड़े सवालों पर 27...

MBBS: नीट की जगह लेगा नेक्स्ट, परीक्षा से जुड़े सवालों पर 27 जून को वेबिनार


ऐप पर पढ़ें

MBBS NExT : राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एमएमसी) की ओर से 27 जून को वेबिनार का आयोजन किया जाएगा। वेबिनार में वर्ष 2024 में होने वाली बहुप्रतीक्षित एमबीबीएस नेक्स्ट (नेशनल एग्जिट टेस्ट) की परीक्षा से जुड़े सवालों का जवाब दिया जाएगा। एमएमसी के चेयरमैन डॉक्टर सुरेश चंद्र शर्मा ने इसको लेकर नोटिस जारी किया है। नोटिस में नेशनल एग्जिट टेस्ट से जुड़ी तमाम जानकारी देने और छात्रों के सवालों के जवाब देने के लिए देशभर के मेडिकल कॉलेजों को जुड़ने के लिए कहा गया है।

नीट पीजी की जगह लेगा नेक्स्ट

एनएमसी के मुताबिक, नेशनल एग्जिट टेस्ट आने वाले समय से मेडिकल कॉलेज के पीजी पाठ्यक्रमों में होने वाली नीट पीजी की जगह लेने जा रहा है। यह एमबीबीएस के अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए क्वालीफाइंग परीक्षा के तौर पर आयोजित किया जाएगा। यह एलोपैथिक डॉक्टर के लाइसेंस के लिए भी जरूरी होगा। इसमें प्रदर्शन के आधार पर पीजी के पाठ्यक्रमों में दाखिला दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त, नेशनल एग्जिट टेस्ट से ही विदेशों से मेडिकल डिग्री के लिए स्नातकों को देश में डॉक्टरी करने की अनुमति दी जाएगी। अभी इनके लिए अलग एफएमजीई परीक्षा होती थी।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments