Home Education & Jobs MBBS : यूपी में इन 14 मेडिकल कॉलेजों की मान्यता के लिए आवेदन जल्द, निर्माण 60 फीसदी पूरा

MBBS : यूपी में इन 14 मेडिकल कॉलेजों की मान्यता के लिए आवेदन जल्द, निर्माण 60 फीसदी पूरा

0
MBBS : यूपी में इन 14 मेडिकल कॉलेजों की मान्यता के लिए आवेदन जल्द, निर्माण 60 फीसदी पूरा

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश चिकित्सा शिक्षा विभाग प्रदेश में तीसरे चरण 14 मेडिकल कॉलेजों की मान्यता के लिए जल्द आवेदन करेगा। फिलहाल इन कॉलेजों का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है, बल्कि करीब 60 फीसदी पूरा हो चुका है। योगी सरकार की एक जिला, एक मेडिकल कॉलेज योजना के तहत प्रदेश के 27 जिलों के मंडलीय और जिला चिकित्सालयों को अपग्रेड कर मेडिकल कॉलेज बनाया जा रहा है। इसमें पहले चरण में पांच, दूसरे में आठ और तीसरे चरण के 14 मेडिकल कॉलेज शामिल हैं।

प्रदेश के हर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने को वहां मेडिकल कॉलेज का निर्माण कराया जा रहा है। फेज-1 के पांच मेडिकल कॉलेजों को चार साल पहले ही मान्यता मिल गई थी। फेज वन के राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज अयोध्या और महर्षि वशिष्ठ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय बस्ती के कॉलेज और चिकित्सालय परिसर का काम पूरा हो चुका है। वहीं राजकीय मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर के कॉलेज परिसर में मल्टी हाल को छोड़ बाकी काम पूरे हो चुके हैं। इसी तरह महाराजा सुहेलदेव स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एवं महर्षि बालार्क चिकित्सालय बहराइच के कॉलेज परिसर का काम पूरा हो गया है। वहीं 35 प्रतिशत चिकित्सालय भवन पूरा हो चुका है जबकि फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज के सभी निर्माण कार्य लगभग पूरे हो चुके हैं। इसी तरह फेज-2 के आठ मेडिकल कॉलेजों के निर्माण संबंधी काम तेज गति से पूरे किए जा रहे हैं।

NEET : अच्छी खबर, 6 नए सरकारी मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी, हरेक में MBBS की 100-100 सीटें

तीसरे चरण में इन जिलों में बन रहे कॉलेज

फेज तीन में कुशीनगर, कौशांबी, सुल्तानपुर, कानपुर देहात, ललितपुर, पीलीभीत, औरेया, सोनभद्र, लखनऊ, बुलंदशहर, गोंडा, बिजनौर, चंदौली और लखीमपुर खीरी में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसका निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग की ओर से किया जा रहा है।

[ad_2]

Source link