Home Education & Jobs MBBS: स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, कब होगी NExT परीक्षा, खत्म होंगे NEET PG व FMGE एग्जाम

MBBS: स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, कब होगी NExT परीक्षा, खत्म होंगे NEET PG व FMGE एग्जाम

0
MBBS: स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, कब होगी NExT परीक्षा, खत्म होंगे NEET PG व FMGE एग्जाम

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि एमबीबीएस के अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए आयोजित होने वाली बहुप्रतीक्षित एग्जिट परीक्षा नेक्स्ट अगले साल 2024 से शुरू होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक एम्स दिल्ली नेक्स्ट परीक्षा आयोजित कर सकता है। परीक्षा में छात्रों के क्लिनिकल व प्रैक्टिकल लर्निंग दोनों की परख की जाएगी। आपको बता दें कि नेशनल एग्जिट टेस्ट (नेक्स्ट) शुरू होने के बाद एमबीबीएस छात्रों को फाइनल ईयर की परीक्षा नहीं देनी होगी। उन्हें नेक्स्ट परीक्षा में बैठना होगा। इसी टेस्ट की मेरिट के आधार पर पीजी में प्रवेश के लिए भी मेरिट बनेगी। यानी नीट पीजी ( NEET PG ) की जरूरत नहीं रहेगी। नीट पीजी को खत्म कर दिया जाएगा। तीसरे जो छात्र विदेशों से मेडिकल की डिग्री लेकर आते हैं, उन्हें अभी अलग से एक टेस्ट ( FMGE – फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट्स एग्जामिनेशन  ) पास करना होता है, लेकिन भविष्य में उन्हें भी नेक्स्ट में ही बैठना होगा। विदेश से एमबीबीएस करने वाले छात्रों को FMGE परीक्षा की जगह भारतीय एमबीबीएस छात्रों के साथ नेक्स्ट परीक्षा देनी होगी। इस प्रकार कुल तीन परीक्षाएं नेक्स्ट में समाहित हो जाएंगी।

वायरल हुआ था फर्जी नोटिस

कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक फर्जी नोटिस वायरल हुआ था जिसमें दावा किया गया था कि नेक्स्ट पार्ट 1 एग्जाम का आयोजन एम्स करेगा। परीक्षा का शेड्यूल जारी होने के एक माह बाद एग्जाम शुरू होंगे। कई डॉक्टरों ने इस नोटिस को सच मानकर सोशल मीडिया साइटों पर साझा कर दिया था, लेकिन राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने इसे फर्जी नोटिस बताया है।

NEET : खुशखबरी, इन राज्यों में खुलेंगे 50 नए मेडिकल कॉलेज, देश में MBBS की सीटें 1.07 लाख के पार

नेक्स्ट दो अलग अलग चरणों में आयोजित किया जाएगा जिन्हें स्टेप्स कहा जाएगा। नेक्स्ट स्टेप – 1 में मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन पूछे जाएंगे। यह थ्योरिटिकल होगा। यह सीबीटी ऑनलाइन मोड में होगा। वहीं नेक्स्ट-2 के आयोजन में प्रैक्टिकल/ क्लिनिकल सवाल आएंगे।

[ad_2]

Source link