ऐप पर पढ़ें
तेलंगाना सरकार ने राज्य में आठ नये सरकारी मेडिकल कॉलेज स्थापित करने के आदेश जारी किये हैं। इसके बाद तेलंगाना देश का एकमात्र ऐसा राज्य बन गया है जिसके प्रत्येक जिले में एक सरकारी मेडिकल कॉलेज है। राज्य में 33 जिले हैं। जिन जिलों में नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना को मंजूरी दी गई है उनमें जोगुलम्बा गडवाल, नारायणपेट, मुलुगु, वारंगल, मेदक, यदाद्री भोंगिरी, रंगारेड्डी और मेडचल मल्काजगिरी जिले शामिल हैं। यहां अगले शैक्षणिक वर्ष से कक्षाएं शुरू होंगी। प्रत्येक कॉलेज में एमबीबीएस की 100-100 सीटें होंगी।
नए सरकारी मेडिकल कॉलेजों की स्थापना से राज्य में (सरकारी संस्थानों के अंतर्गत) एमबीबीएस सीटों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। 2014 में (जब तेलंगाना का गठन हुआ था) सरकारी कॉलेजों में केवल 850 एमबीबीएस सीटें थीं जो अब बढ़कर 3,790 हो गई है। सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि आठ नए मेडिकल कॉलेज शुरू होने से 800 और सीटें एड हो जाएंगी। इससे सरकारी मेडिकल कॉलेजों में कुल सीटें बढ़कर 4,590 हो जाएंगी।
वहीं इस वर्ष एमबीबीएस व बीडीएस सीटों पर एडमिशन के लिए देश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़कर 704 तक पहुंच गई हैं। यहां एमबीबीएस की 107798 सीटें एडमिशन के लिए उपलब्ध हैं।