ऐप पर पढ़ें
नीट रिजल्ट के इंतजार के बीच मेडिकल अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। आंध्र प्रदेश में 5 नए मेडिकल कॉलेज इसी सत्र से शुरू होने जा रहे हैं। इससे एमबीबीएस की 750 सीटें और बढ़ जाएंगी। आंध्र प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री विदादला रजनी ने प्रदेश में 5 नए कॉलेज खोलने की घोषणा की। ये मेडिकल कॉलेज राज्य के एलुरु, विजयनगरम, मछलीपट्टनम, नंदयाला और राजमहेन्द्रवरम जिले में खुलेंगे। प्रत्येक में एमबीबीएस की 150-150 सीटें होंगी। अब आंध्र में कुल सीटें बढ़कर 2935 हो गई हैं। इसके अलावा नेशनल मेडिकल कमिशन (एनएमसी) की वेबसाइट पर जारी अपडेटेड आंकड़ों के मुताबिक 695 मेडिकल कॉलेज में 106333 सीटें हो चुकी हैं। पिछले कुछ दिनों में मेडिकल कॉलेज व सीटों की संख्या में तेजी से इजाफा देखने में आया है।
स्वास्थ्य मंत्री विदादला रजनी ने कहा कि मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी के नेतृत्व में 8500 करोड़ के बजट से महज चार सालों में 17 नए कॉलेजों का निर्माण शुरू किया गया है। शेष बचे 12 कॉलेज अगले साल तक खोल दिए जाएंगे। इससे अन्य राज्यों में जाकर मेडिकल एजुकेशन हासिल करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या में कमी आएगी। मंत्री ने कहा कि मेडिकल पीजी की सीटें 2019 में 926 थीं जो अब बढ़कर 1388 हो गई हैं। इससे स्पेशलाइजेशन के और अधिक अवसर पैदा होंगे।
जल्द जाएगा नीट का रिजल्ट
नीट का रिजल्ट जल्द ही जारी होगा। आंसर-की जारी हो चुकी है। आंसर-की से विद्यार्थियों को अपने मार्क्स का मोटा मोटा अंदाजा लग गया होगा। परिणाम के बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी। नीट काउंसलिंग 2023 ( NEET counselling 2023 ) की सूचना आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जारी की जाती है।
नीट रिजल्ट के बाद काउंसलिंग
– एमसीसी काउंलिंग के द्वारा सभी एम्स की 100 फीसदी सीटों को भरा जाएगा। इसके अलावा
सेंट्रल यूनिवर्सिटी – बीएचयू, एएमयू, जामिया की 100 फीसदी सीटों पर काउंसलिंग एमसीसी ही करवाएगा।
– जिपमर के दोनों कैंपस पुडुचेरी व कराइकल की 100 फीसदी सीटें एमएससी काउंसलिंग से ही भरी जाएंगी।
– – डीयू कोटा (दिल्ली कोटा) के 15 फीसदी AIQ के अलावा 85 प्रतिशत राज्य कोटा की सीटों की काउंसलिंग भी एमसीसी ही करवाता है।
– आईपीयू सेंट्रल कॉलेज (वीएमएमसी व ABVIMS, ईएसआईसी डेंटल)
– इनके अलावा विभिन्न राज्यों में स्थित मेडिकल कॉलेजों के ऑल इंडिया कोटा की 15 फीसदी सीटों की काउंसलिंग भी एमसीसी ही करता है।
MBBS Admission 2023: NEET छात्र देखें AIIMS समेत दिल्ली के मेडिकल कॉलेजों की पिछले साल की कटऑफ
– संबंधित राज्यों की काउंसलिंग अथॉरिटी अपने नियमों के मुताबिक 85 फीसदी स्टेट कोटा सीटों पर काउंलिंग आयोजित करेगी। प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की काउंसलिंग भी उसी राज्य की काउंसलिंग अथॉरिटी आयोजित करेगी।