Home Education & Jobs MBBS NEXT : एमबीबीएस नेक्स्ट का मॉक टेस्ट रद्द, आवेदकों को फीस की जाएगी रिफंड

MBBS NEXT : एमबीबीएस नेक्स्ट का मॉक टेस्ट रद्द, आवेदकों को फीस की जाएगी रिफंड

0
MBBS NEXT : एमबीबीएस नेक्स्ट का मॉक टेस्ट रद्द, आवेदकों को फीस की जाएगी रिफंड

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

MBBS NExT mock test : एमबीबीएस नेशनल एग्जिट टेस्ट (नेक्स्ट) परीक्षा की प्रैक्टिस के लिए आयोजित होने जा रहे मॉक टेस्ट को रद्द करने का फैसला लिया गया है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को उनकी फीस वापस लौटाई जाएगी। नेशनल मेडिकल कमिशन (एनएमसी) की ओर से एम्स दिल्ली 28 जुलाई 2023 को नेक्स्ट मॉक टेस्ट कराने जा रहा था। गौरतलब है कि नवंबर 2023 में प्रस्तावित नेक्स्ट परीक्षा को पहले ही स्थगित किया जा चुका है। 

2019 के एमबीबीएस बैच के छात्रों को इसमें शामिल होना था। लेकिन भारी विरोध के बाद इसे टालने का फैसला लिया गया। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की सलाह पर नेक्स्ट परीक्षा को अगले दिशानिर्देश मिलने तक स्थगित कर दिया गया है। 

बीते कई दिनों से एमबीबीएस के छात्र, खासतौर पर 2019 बैच के विद्यार्थी, नेक्स्ट एग्जाम का विरोध कर रहे थे। इसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने पिछले गुरुवार को कहा था कि 2019 एमबीबीएस वाला बैच नेशनल एग्जिट टेस्ट (नेक्स्ट- NEXT ) के तहत नहीं आएगा और यह अगले बैच (2020) से लागू होगा।  केंद्रीय मंत्री मांडविया ने कहा कि केंद्र और राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी) ऐसा कोई निर्णय नहीं लेंगे जिससे छात्रों में भ्रम पैदा हो।

NEET UG Counselling 2023 dates: MBBS एडमिशन के लिए नीट काउंसलिंग का शेड्यूल जारी, अहम तिथियां

क्या है नेक्स्ट परीक्षा

एनएमसी कानून के अनुसार नेक्स्ट परीक्षा ही अब एमबीबीएस फाइनल ईयर की परीक्षा होगी। एमबीबीएस फाइनल ईयर के छात्रों को अंतिम वर्ष की परीक्षा की जगह नेक्स्ट परीक्षा में बैठना होगा। इसी के जरिए उन्हें डॉक्टरी करने का लाइसेंस मिलेगा। एमडी, एमएस जैसे मेडिकल पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन भी नेक्स्ट परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर मिलेगा। विदेश से एमबीबीएस करके आए स्टूडेंट्स को भारत में डॉक्टरी का लाइसेंस हासिल करने के लिए अभी तक एफएमजीई की परीक्षा देनी होती थी, लेकिन अब उन्हें नेक्स्ट एग्जाम में बैठना होगा। यानी एफएमजीई, नीट पीजी और एमबीबीएस फाइनल ईयर एग्जाम की जगह एक कॉमन परीक्षा नेक्स्ट होगी। 

[ad_2]

Source link