ऐप पर पढ़ें
राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एमएमसी) ने मंगलवार को मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए होने वाले कॉमन क्वालीफाईंग एग्जाम नेक्स्ट NExT यानी नेशनल एग्जिट टेस्ट के टेंटेटिव टाइमलाइन जारी की। अधिकारियों ने बताया कि नेशनल एग्जिट टेस्ट (NExT)साल में दो बार होगा और पहला नेशनल एग्जिट टेस्ट मई में अगले साल कराया जाएगा, इसमें एमसीक्यू आएंगे। दूसरा फेज नवंबर में आयोजित किया जाएगा, जब इंटर्नशिप खत्म हो जाएगी। नवंबर में होने वाली एग्जाम कंप्रिहेंसिव प्रैक्टिकल और क्लिनिकल होगा। दरअसल NExT मॉर्डन चिकित्सा की प्रैक्टिस करने के लिए लाइसेंस परीक्षा और मेरिट के आधार पर पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए काम करेगा। यही नहीं देश से बाहर के जो मेडिकल ग्रेजुएट्स यहां डॉक्टर के रूप में सेवा देना चाहते हैं, उनके लिए यह स्क्रीनिंग टेस्ट का काम करेगा।
एनएमसी के अध्यक्ष डॉक्टर एससी शर्मा ने बताया कि टेस्ट सिस्टम के लिए जुलाई 28 से एक मॉक टेस्ट शुरू करने की योजना है। एम्स दिल्ली इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करेगा और 28 जून से इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि सिर्फ एमबीबीएस फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स ही इस मॉक टेस्ट को देने के योग्य होंगे। मॉक टेस्ट सिर्फ परीक्षा के पैटर्न और फॉर्मेट को बताने के लिए होगा।