ऐप पर पढ़ें
देशभर के मेडिकल कॉलेजों में पीजी के पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए होने वाली बहुप्रतीक्षित एमबीबीएस नेक्स्ट (नेशनल एग्जिट टेस्ट) साल में दो बार आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एमएमसी) ने मंगलवार को अंतिम वर्ष के एमबीबीएस छात्रों के लिए आयोजित वेबिनार में दी। छात्रों को बताया गया कि एमबीबीएस का पाठ्यक्रम दिसंबर तक पूरा होने पर मई और जून तक पाठ्यक्रम पूरा होने पर नवंबर में यह परीक्षा आयोजित की जा सकती है।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की छात्र विंग के अध्यक्ष डॉ. ध्रुव चौहान ने बताया कि 2019 बैच के छात्रों के लिए सबसे पहले नेक्स्ट आयोजित होगी। इससे पहले के बैच के छात्रों के लिए चिकित्सा आयोग ने नीट पीजी परीक्षा का भी विकल्प रखने की बात कही है। आपको बता दें कि नेशनल एग्जिट टेस्ट (नेक्स्ट) शुरू होने के बाद एमबीबीएस छात्रों को फाइनल ईयर की परीक्षा नहीं देनी होगी। उन्हें नेक्स्ट परीक्षा में बैठना होगा। इसी टेस्ट की मेरिट के आधार पर पीजी में प्रवेश के लिए भी मेरिट बनेगी।