ऐप पर पढ़ें
MBBS NEXT Exam : देशभर के मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए नीट की जगह पहली बार होने वाली बहुप्रतीक्षित एमबीबीएस नेक्स्ट (नेशनल एग्जिट टेस्ट- NEXT Exam) की परीक्षा के लिए राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने आधिकारिक तौर पर नियम तय कर दिए हैं। लेकिन इसी परीक्षा को लेकर मेडिकल छात्रों के मन में कई प्रश्न उठ रहे हैं। इन्हीं प्रश्नों में से कुछ प्रमुख प्रश्नों के जवाब हिन्दुस्तान टीम ने राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) के एथिक्स एवं मेडिकल पंजीकरण बोर्ड के सदस्य प्रोफेसर योगेंद्र मालिक से जानने की कोशिश की है। उन्होंने एमबीबीएस नेक्स्ट परीक्षा से जुड़े सवालों के जवाब दिए हैं। आप यहां एमबीबीएस नेक्स्ट परीक्षा से जुड़े कुछ प्रश्नों के जवाब दे ख सकते हैं।
एमबीबीएस नेक्स्ट परीक्षा से जुड़े सवाल और उनके जवाब:
सवाल 1 – एमबीबीएस नेक्स्ट की परीक्षा किस बैच के छात्रों से शुरू होने जा रही है ?
जवाब – सबसे पहले साल 2019 में एमबीबीएस में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए यह परीक्षा आयोजित की जा रही है।
सवाल 2 : इससे पहले के बैच के छात्रों के लिए क्या विकल्प है? क्या उन्हें भी यह परीक्षा देनी होगी ?
जवाब – साल 2019 से पहले बैच के छात्र जिन्होंने एमबीबीएस की परीक्षा पास कर ली है, उनके लिए एक बार अभी नीट पीजी की परीक्षा ही कराई जाएगी।
सवाल 3 : क्या विदेश से एमबीबीएस की परीक्षा पास करके आए छात्रों को भी नेशनल एग्जिट टेस्ट देना होगा?
जवाब- विदेश से एमबीबीएस पास करके आए छात्रों को पहले नेक्स्ट स्टेप 1 की परीक्षा देनी होगी। इसे उत्तीर्ण करने वाले एक साल इंटर्नशिप करेंगे और फिर नेक्स्ट स्टेप 2 परीक्षा देंगे। अभी तक इन छात्रों के लिए एक अलग परीक्षा होती थी जिसे एफएमजीई कहा जाता था। इस परीक्षा को पास करने के बाद उन्हें एक साल की इंटर्नशिप करनी पड़ती है।
सवाल : 4 अगर अभ्यर्थी ने एक बार एमबीबीएस नेक्स्ट की परीक्षा दी है लेकिन वह पीजी में अच्छी रैंक के लिए वह दोबारा यह परीक्षा देना चाहता है तो क्या वह ऐसा कर सकता है।
जवाब – अपने स्कोर में सुधार के लिए नेक्स्ट स्टेप 1 कितनी भी बार दिया जा सकता है बशर्ते नेक्स्ट स्टेप 2 पास कर लिया गया हो। एमबीबीएस कोर्स के दाखिले के दस साल की अवधि में नेक्स्ट 1 और 2 टेस्ट पास करना होगा।
सवाल 5 : अगर छात्र ने एमबीबीएस नेक्स्ट स्टेप 1 परीक्षा कई बार दी है तो उसके कौन सा स्कोर मान्य होगा।
जवाब – पीजी के लिए 5 साल तक नेक्स्ट 1 का स्कोर मान्य होगा। अगर छात्र स्कोर में सुधार के लिए कई बार नेक्स्ट स्टेप 1 की परीक्षा देता है तो अंतिम परीक्षा का स्कोर मान्य होगा।