Tuesday, April 22, 2025
Google search engine
HomeEducation & JobsMBBS NEXT Exam : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने नेक्स्ट परीक्षा पर दी...

MBBS NEXT Exam : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने नेक्स्ट परीक्षा पर दी सफाई, बोले- 6500 सुझावों पर किया विचार


ऐप पर पढ़ें

NEXT Exam  स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को राज्यसभा में कहा कि राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी) ने जून में अधिसूचित नेशनल एग्जिट टेस्ट विनियम करीब 6500 टिप्पणियों पर विचार करने के बाद तैयार किया था। उन्होंने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ”राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग ने नेशनल एग्जिट टेस्ट विनियम, 2023 को 27 जून 2023 को अधिसूचित किया था। विनियमों को परामर्श प्रक्रिया के दौरान काफी संख्या में (लगभग 6500) प्राप्त टिप्पणियों पर विचार करने के बाद तैयार किया गया था।”

मांडविया ने कहा कि विनियमों के मसौदे पर चर्चा की गई और एनएमसी की बैठक में उसे अनुमोदित किया गया था जहां विश्वविद्यालय और राज्य चिकित्सा परिषदों का भी प्रतिनिधित्व होता है। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु सहित विभिन्न स्थानों के विद्यार्थियों ने आशंका व्यक्त की थी और उन पर विचार किया गया तथा 13 जुलाई 2023 की सार्वजनिक सूचना के तहत राष्ट्रीय एग्जिट टेस्ट को टाल दिया गया है।

मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय एग्जिट टेस्ट उच्च कोटि के बहुविकल्पीय (एमसीक्यू) प्रश्न पर आधारित विस्तृत कम्प्यूटर आधारित टेस्ट होगा।

क्या है नेक्स्ट परीक्षा

एनएमसी कानून के अनुसार नेक्स्ट परीक्षा ही अब एमबीबीएस फाइनल ईयर की परीक्षा होगी। एमबीबीएस फाइनल ईयर के छात्रों को अंतिम वर्ष की परीक्षा की जगह नेक्स्ट परीक्षा में बैठना होगा। इसी के जरिए उन्हें डॉक्टरी करने का लाइसेंस मिलेगा। एमडी, एमएस जैसे मेडिकल पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन भी नेक्स्ट परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर मिलेगा। विदेश से एमबीबीएस करके आए स्टूडेंट्स को भारत में डॉक्टरी का लाइसेंस हासिल करने के लिए अभी तक एफएमजीई की परीक्षा देनी होती थी, लेकिन अब उन्हें नेक्स्ट एग्जाम में बैठना होगा। यानी एफएमजीई, नीट पीजी और एमबीबीएस फाइनल ईयर एग्जाम की जगह एक कॉमन परीक्षा नेक्स्ट होगी। 

NExT Exam फरवरी 2028 में MBBS 2024 बैच के लिए होगा- NMC

कुछे दिनों पहले एनएमसी ने कहा है कि नेशनल एग्जिट टेस्ट अब 2024 बैच के एमबीबीएस स्टूडेंट्स से शुरू होगा।  सीबीएमई रेगुलेशन एक्ट के अनुसार नेशनल एग्जिट टेस्ट  (NExT) स्टेप -1 अब फरवरी 2028 से होगा। इसका दूसरा स्टेप 2029 में होगा। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की सलाह पर नेक्स्ट परीक्षा को अगले दिशानिर्देश मिलने तक स्थगित कर दिया गया है। पहले यह वर्ष 2019 बैच के लिए आयोजित होने जा रही थी। नेशनल मेडिकल कमिशन (एनएमसी) की ओर से एम्स दिल्ली 28 जुलाई 2023 को नेक्स्ट मॉक टेस्ट कराने जा रहा था।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments