ऐप पर पढ़ें
नेशनल मेडिकल कमिशन (एनएमसी) के निर्देशानुसार एसएनएमएमसीएच में शुक्रवार से एमबीबीएस के सत्र 2023-24 में नामांकन लेनेवाले छात्रों की कक्षाएं शुक्रवार से शुरू हो गईं। यह शुरुआत मेडिकल कॉलेज के लेक्चर थिएटर में ओरिएंटेशन प्रोग्राम और फाउंडेशन कोर्स से की गई। फाउंडेशन कोर्स एक सप्ताह चलेगा। मौके पर मेडिकल कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ मकरध्वज प्रसाद, प्रभारी अधीक्षक डॉ डीपी भूषण, नामांकन प्रभारी डॉ गणेश कुमार समेत सभी विभागाध्यक्ष और डॉक्टर मौजूद थे।
ओरिएंटेशन प्रोग्राम के को-ऑर्डिनेटर डॉ शशिबाला नाग ने छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों से परिचय कराया। साथ ही उन्हें मेडिकल कॉलेज के बारे में विस्तार से बताया गया। यहां की व्यवस्था, पढ़ाई के तरीकों, हॉस्पिटल, हॉस्टल आदि के बारे में जानकारी दी गई। ओरिएंटेशन प्रोग्राम में अबतक नामांकन करवा चुके 82 में 62 छात्र अपने माता-पिता के साथ शामिल थे। ओरिएंटेशन प्रोग्राम के बाद छात्रों का फाउंडेशन कोर्स शुरू हुआ। इसमें 12वीं की पढ़ाई का पूर्वाभ्यास कराया जाएगा और इसके माध्यम से एमबीबीएस के मेन कोर्स में छात्रों की इंट्री होगी। ओरिएंटेशन में शामिल छात्रों और उनके माता-पिता ने मेडिकल कॉलेज भी देखा।
NEET : तीसरे राउंड के लिए MBBS व BDS सीटों की लिस्ट जारी, देखें AIIMS समेत कहां कितनी सीटें
अभी 18 सीटें खाली
एसएनएमएमसीएच में 100 एमबीबीएस सीट के विरुद्ध अबतक 82 छात्रों ने अपना नामांकन कराया है। सभी 18 सीटें खाली हैं। यहां ऑल इंडिया कोटे की 15, स्टेट कोटे की 83 और सेंट्रल नॉमिनी कोटे की दो सीटें हैं। इसके विरुद्ध ऑल इंडिया कोटे से 11 और स्टेट कोटे से 71 छात्रों का नामांकन हो गया है। इन दोनों कोटे की क्रमश चार और 12 सीटें खाली हैं। ऑल इंडिया कोटे से दो राउंड की काउंसिलिंग हो गई है और नामांकन समाप्त हो गया है। स्टेट कोटे की दूसरे राउंड की काउंसिलिंग हुई है। इसमें खाली बची सभी 12 सीटें छात्रों को आवंटित कर दी गई हैं। इनमें तीन छात्र दिव्यांग हैं। 10 सितंबर से नामांकन शुरू हुआ।