ऐप पर पढ़ें
MBBS Seats in Bihar : पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में इस साल मेडिकल की पढ़ाई शुरू होने की उम्मीद है। स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से अनुरोध किया है कि वह आकर पूर्णिया मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करे। इस कॉलेज के शुरू होने से बिहार में मेडिकल की 150 सीटें बढ़ जाएगी।
दरअसल, स्वास्थ्य विभाग ने पिछले वर्ष भी पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई शुरू कराने की कोशिश की थी। एमसीआई की टीम ने पूर्णिया का दौरा भी किया था, लेकिन आधारभूत संरचना में कमी और पर्याप्त शिक्षक नहीं होने का हवाला देते हुए एमसीआई ने पूर्णिया में पढ़ाई करने की अनुमति नहीं दी थी। इस बार विभाग ने उन कमियों को पूरा कर लिया है जो पिछली बार नहीं थी। शिक्षकों की बहाली कर ली गई है। कुछ निर्माण कार्य जो अधूरे रह गए थे, उसे भी पूरा कर लिया है। इस आधार पर विभाग ने एमसीआई से अनुरोध किया है कि वह आकर पूर्णिया मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करे। अधिकारियों के अनुसार उम्मीद है कि एमसीआई की टीम जल्द ही आकर पूर्णिया मेडिकल कॉलेज का दौरा करेगी। इसके बाद यहां मेडिकल की पढ़ाई की अनुमति मिल जाएगी।
गौरतलब है कि पूर्णिया में 346.28 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज का निर्माण हुआ है। इसमें 500 बेड हैं। 519 बेड का छात्रावास है। मेडिकल की पढ़ाई शुरू होने से पहले की प्रक्रिया कॉलेज प्रशासन की ओर से की जा रही है। पूर्णिया मेडिकल कॉलेज सीमांचल के विकास में योगदान देने वाला साबित होगा। प्रमंडलीय मुख्यालय में इसकी कमी महसूस की जा रही थी। कॉलेज का निर्माण 23 एकड़ की भूमि पर किया गया है। अस्पताल में 200 बेड का धर्मशाला भी बनाया जा रहा है। कॉलेज के बनने से पूर्णियावासी के साथ-साथ सीमांचल के लोगों को इलाज कराने में भी सुविधा होगी।