ऐप पर पढ़ें
बिहार में मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट की तैयारी कराने वाले छात्रों की संख्या में प्रत्येक साल बढ़ोतरी हो रही है। लेकिन उस हिसाब से मेडिकल कॉलेजों में सीटों की संख्या नहीं बढ़ रही है। इस बार आवेदन करने छात्रों की संख्या एक लाख 21 हजार 467 थी। वहीं परीक्षा में एक लाख 18 हजार 533 छात्र शामिल हुए थे। 64 हजार 916 छात्रों ने क्वालीफाई किया। 2022 में एक लाख तीन हजार 691 आवेदन में 98 हजार 668 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। 55 हजार 709 छात्रों ने क्वालीफाई किया था।
सरकारी में 1121 तो निजी में 1050 सीटें
सरकारी मेडिकल कॉलेज की 85 सीटों पर बीसीईसीईबी द्वारा नामांकन प्रक्रिया करायी जायेगी। इस बार भी दाखिले के लिए ओपनिंग और क्लोजिंग अंक लगभग 715 रहने की उम्मीद है। बीसीईसीईबी के अनुसार सरकारी कॉलेजों में एमबीबीएस की 1121 व डेंटल की 30 सीटों पर नामांकन होगा। वहीं, निजी मेडिकल कॉलेजों में 1050 सीटों पर नामांकन होगा। निजी डेंटल कॉलेजों में 240 सीटों पर दाखिला होगा।
NEET: 650 अंक वालों को मिल सकता है पीएमसीएच के MBBS में एडमिशन, जानें पिछले साल की क्लोजिंग रैंक
वेटनरी कॉलेजों की 52 व सेल्फ फाइनेंस की आठ सीटों पर दाखिला होगा। अधिकारियों ने बताया कि स्टेट कोटे के तहत एमबीबीएस की 85 व डेंटल की 85 सीटें बढ़ सकती हैं। अगर काउंसिलिंग के पहले पत्र जारी होता है, तो सीटें बढ़ जायेंगी।