Monday, September 2, 2024
Google search engine
HomeNationalMCD Mayor Elections: अरविंद केजरीवाल के गढ़ में मेयर और डिप्टी मेयर...

MCD Mayor Elections: अरविंद केजरीवाल के गढ़ में मेयर और डिप्टी मेयर पद की लड़ाई हुई तेज, बीजेपी के इस दांव का जवाब AAP कैसे देगी?


नई दिल्ली. दिल्ली नगर निगम (MCD) के मेयर और डिप्टी मेयर (Mayor and Deputy Mayor) पद के चुनाव के लिए काउंटडाउन शुरू हो गया है. आम आदमी पार्टी (AAP) ने जहां अपने दोनों मौजूदा मेयर और डिप्टी पर ही भरोसा जताया है. वहीं, बीजेपी ने इस बार रेखा गुप्ता की जगह मेयर पद के लिए ग्रेटर कैलाश की पार्षद शिखा राय (Shikha Rai) और डिप्टी मेयर पद के लिए सोनिया विहार की पार्षद सोनी पांडेय (Soni Pandey) को उम्मीदवार बनाया है. इन दोनों का मुकाबला दिल्ली की वर्तमान मेयर शैली ओबरॉय और मौजूदा डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल से होना है. भाजपा के मैदान में आने से 26 अप्रैल को होने वाले महापौर और उपमहामौर का चुनाव दिलचस्प हो गया है. हालांकि, बहुमत आम आदमी पार्टी के पक्ष में ही है.

बता दें कि इसी साल फरवरी में दिल्ली के मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव हुआ था. दो महीने के बाद नए वित्तीय वर्ष शुरू होने के बाद एक बार फिर से चुनाव होने जा रहा है. आप की शैली ओबरॉय और आले मोहम्मद इकबाल 22 फरवरी को दिल्ली के नए मेयर और डिप्टी मेयर चुने गए थे. 31 मार्च को निगम का वित्त वर्ष समाप्त हो जाने के बाद एक बार फिर से मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव हो रहा है. डीएमसी एक्ट के मुताबिक अगले मेयर के चुनाव तक मौजूदा मेयर और डिप्टी मेयर ही कार्यभार संभालते हैं. इसलिए शैली ओबरॉय और आले मोहम्मद इकबाल को 67 दिनों तक काम करने का मौका मिला.

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

राज्य चुनें

दिल्ली-एनसीआर

राज्य चुनें

दिल्ली-एनसीआर

Mayor Election in Delhi: 26 अप्रैल को एक बार फिर से दिल्ली के नए मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होगा.

इस बार कौन होगा दिल्ली का मेयर
पिछले दिनों ही दिल्ली के मुख्यमंत्री व आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने दोनों मौजूदा मेयर और डिप्टी मेयर को एक बार फि से मौका देने का ऐलान किया था. दिल्ली नगर निगम चुनाव में 250 सीटों में भाजपा ने 104 सीटें जीती हैं, जबकि आम आदमी पार्टी को 134 सीटें मिली थी. बाद में भाजपा में दो निर्दलीय पार्षद शामिल हो गए थे. इससे भाजपा पार्षदों की संख्या अब 106 हो गई हैं. वहीं, इस चुनाव में 14 विधायक और दिल्ली के सातों लोकसभा सदस्य और तीन राज्यसभा सदस्य भी वोट डालते हैं.इस लिहाज से देखें तो बहुमत आप के पक्ष में है.

शैली ओबरॉय को कितना टक्कर दें पाएंगी शिखा राय
महापौर प्रत्याशी बनने का बाद शिखा राय ने कहा है कि बहुमत न होने के बावजूद नामांकन दाखिल किया हूं. विश्व की सबसे बड़ी पार्टी से जुड़ी हुई हूं. ऐसे में उनके लिए यह मायने नहीं रखता कि चुनौती कितनी बड़ी है.सभी 250 पार्षदों से व्यक्तिगत रूप से या फिर फोन के माध्यम से संपर्क करूंगी और उनके सामने अपनी प्रोफाइल रखकर वोट देने की अपील करेंगे.

दिल्ली की नवनिर्वाचित मेयर शैली ओबरॉय के साथ नवनिर्वाचित डिप्टी मेयर आले इकबाल (तस्वीर- Twitter/AAP)

शिखा राय में कितना है दम
बता दें कि शिखा राय पेशे से वकील हैं और दिल्ली बीजेपी में कई अहम पदों पर रह चुकी हैं. नगर निगम के एकीकृत होने से पहले राय दक्षिणी निगम में नेता सदन से लेकर स्थायी समिति के अध्यक्ष के पद पर भी कार्य कर चुकी हैं. साल 2013 में कस्तूरबा नगर से और 2020 में ग्रेटर कैलाश से विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुकीं हैं, वहीं, 2011 में आतंकवाद एवं कर्फ्यू के बीच श्रीनगर के लाल चौक पर झंडा फहराकर वह सुर्खियों में भी आ चुकी हैं. वहीं, उप महापौर पद प्रत्याशी सोनी पांडेय दिल्ली बीजेपी के पूर्वांचल मोर्चा से सालों से जुड़ी हैं. पांडेय पहली बार निगम चुनाव लड़ी और जीती हैं.

ये भी पढ़ें: Delhi Stray Dogs: आवारा कुत्तों के आतंक से कब मिलेगी राजधानी दिल्ली को निजात? अस्पतालों में रोजाना आते हैं इतने केस

आपको बता दें कि दिल्ली में हर साल मार्च में मेयर का कार्यकाल खत्म होता है और अप्रैल में दिल्ली को नया मेयर मिलता है.पांच साल के दौरान दिल्ली में मेयर के लिए हर साल चुनाव होता है. पहला साल महिलाओं के लिए आरक्षित रहता है जबकि दूसरा साल ओपन श्रेणी, तीसरा साल आरक्षित वर्ग के लिए और शेष दो साल फिर से ओपन श्रेणी के लिए तय किया गया है.

Tags: AAP, BJP, Delhi mayor, Delhi MCD



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments