[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
MDL Recruitment 2023: माझगांव शिपयार्ड लिमिटेड ने नॉन एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती के लिए नोटिस जारी किया है। एमडीएल के इस भर्ती अभियान में स्किल्ड-I (ID-V), सेमी-स्किल्ड-I (ID-II व अन्य) पदों पर रिक्तियों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। चयन अभ्यर्थियों की नियुक्ति कंट्रैक्ट बेस पर होगी। जो अभ्यर्थी इस वैकेंसी में आवेदन करने के इच्छुक हैं वे यहां दिए जा रहे पूरे भर्ती नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ने के बाद अपना आवेदन फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं। ध्यान रहे कि आवेदन से पहले आवेदन योग्यता, रिक्तियों का ब्योरा व चयन प्रक्रिया के बारे में जानकारी जरूर हासिल कर लें।
एमडीएल भर्ती आवेदन की प्रमुख तिथियां:
आवेदन शुरू होने की तिथि-12-08-2023
आवेदन और शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि – 27-08-2023
आवेदन शुल्क : सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 100 रुपए। एससी, एसटी व दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए कोई शुल्क नहीं है। आवेदन ऑनलाइन माध्यम से जमा कराया जा सकता है।
आयु सीमा – 18 से 38 वर्ष। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी।
MDL Notice on Last Date Extention
रिक्तियों का ब्योरा व आवेदन योग्यता-
पद—————————–रिक्तियां————-योग्यता
1.एसी रेफ्रिजरेशन मैकेनिक– 03– राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रमाणपत्र परीक्षा (प्रासंगिक ट्रेड)
2. बढ़ई 16
3. चिपर ग्राइंडर 07
4. कम्पोजिट वेल्डर 22
5. कंप्रेसर अटेंडेंट 04
अर्ध-कुशल-I (आईडी-II)
6. फायर फाइटर्स –39 –एसएससी या समकक्ष के साथ फायर फाइटिंग में डिप्लोमा/सर्टिफिकेट और वैध हेवी ड्यूटी वाहन लाइसेंस
7. सेल मेकर –03 –कटिंग और टेलरिंग/कटिंग और सिलाई के व्यापार में आईटीआई
8. सुरक्षा सिपाही –06– एसएससी या समकक्ष परीक्षा/भारतीय सेना वर्ग-I परीक्षा
9. यूटिलिटी हैंड (सेमी स्किल्ड)– 72वीं एनएसी परीक्षा (कोई भी ट्रेड)
विशेष ग्रेड (आईडी-VIII)
10. लॉन्च इंजन क्रू/मास्टर II क्लास 02 –योग्यता प्रमाणपत्र (द्वितीय श्रेणी मास्टर)
विशेष ग्रेड (आईडी-IX)
11. मास्टर प्रथम क्लास 01 –योग्यता प्रमाण पत्र (प्रथम श्रेणी मास्टर)
[ad_2]
Source link