ऐप पर पढ़ें
Meghalaya assembly Election results: 60 विधानसभा सीटों वाले मेघालय की 59 सीटों पर 27 फरवरी को मतदान करवाए गए थे। गुरुवार को इन सभी सीटों पर परिणाम घोषित किए जाएंगे। वोटों की गिनती शुरू हो गई है। एक सीट पर उम्मीदवार के निधन के बाद चुनाव रोक दिए गए थे। मेघालय के 13 केंद्रों पर सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। वर्तमान में यहां पर मेघालय डेमोक्रेटिक अलायंस के तहत एनपीपी और भाजपा की सरकार है।
2018 के विधानसभा चुनाव में यहां किसी को बहुमत नहीं मिला था। हालांकि कांग्रेस ने सबसे ज्यादा 21 सीटों पर जीत दर्ज की थी। कोनराड संगमा की पार्टी एनपीपी को 19 और भाजपा को दो सीटों पर सफलता हासिल हुई थी। वहीं यूडीपी को 6 और पीडीएफ को 4 सीटों पर जीत हासिल हुई थी।
एग्जिट पोल्स की मानें तो यहां इस बार किसी भी पार्टी को बहुमत मिलता नजर नहीं आ रहा है। हालांकि इस बार कहा जा रहा है कि कांग्रेस की सीटें घट सकती हैं। एनपीपी ने अपने 57 उम्मीदवार उतारे हैं। पांच साल मिलकर सरकार चलाने के बावजूद भाजपा ने एनपीपी से नाता तोड़कर अलग-अलग चुनाव लड़ा।