Friday, March 14, 2025
Google search engine
HomeLife StyleMehandi Designs: इस करवाचौथ हाथों पर लगाएं राजस्थानी मेहंदी के ये डिजाइन,...

Mehandi Designs: इस करवाचौथ हाथों पर लगाएं राजस्थानी मेहंदी के ये डिजाइन, हर पैटर्न है बेहद खूबसूरत


ऐप पर पढ़ें

Karwachauth Rajasthani Mehandi Designs: सुहागिन महिलाओं का सबसे बड़ा त्योहार करवाचौथ कुछ ही दिनों में आने वाला है। इस दिन को खास बनाने के लिए महिलाएं कई दिन पहले से ही अपनी तैयारियां करनी शुरू कर देती हैं।  करवाचौथ के दिन हर सुहागिन स्त्री अपनी पति की लंबी आयु की कामना के लिए सोलह श्रृंगार करके उपवास रखती हैं। बात अगर श्रृंगार की करें तो कोई भी श्रृंगार हाथों पर मेहंदी के बिना पूरा नहीं माना जाता है। ऐसे में आप भी अपने करवाचौथ के श्रृंगार की शुरूआत मेहंदी से करने के लिए हाथों पर रचाएं राजस्थानी मेहंदी के ये खूबसूरत और आसान डिजाइन। मेहंदी के ये डिजाइन दिखने में इतने खूबसूरत हैं कि आपके पति का मन मोह लेंगे। 

मंडला स्टाइल फ्लावर मेहंदी डिजाइन-

अगर आप अपने हाथों पर मेहंदी का भर-भरा डिजाइन लगाना चाहती हैं तो मंडला स्टाइल फ्लावर  मेहंदी  डिजाइन को पसंद कर सकती हैं। ये डिजाइन न सिर्फ दिखने में संदर लगता है बल्कि इसे बनाना भी बेहद आसान है। 

नेट और फ्लोरल हैवी मेहंदी डिजाइन-

हाथों के पीछे लगाने के लिए ये नेट और फ्लोरल हैवी मेहंदी डिजाइन एकदम परफेक्ट है। मेहंदी के इस डिजाइन में आपको नेट के साथ फूल-पत्ती भी देखने को मिलेगी। हाथों पर लगा ये डिजाइन भरा-भरा लगता जरूर है लेकिन इसे हाथों पर बनाना बेहद आसान है। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments