Home Life Style Mehndi Designs: बैक हैंड के लिए खूबसूरत और आसान मेहंदी की डिजाइन, लगाने में नहीं लगेगा समय

Mehndi Designs: बैक हैंड के लिए खूबसूरत और आसान मेहंदी की डिजाइन, लगाने में नहीं लगेगा समय

0
Mehndi Designs: बैक हैंड के लिए खूबसूरत और आसान मेहंदी की डिजाइन, लगाने में नहीं लगेगा समय

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

हरियाली तीज का त्योहार बस एक दिन बाद है। ऐसे में महिलाएं व्रत और पूजा के साथ ही श्रृंगार की तैयारियां भी कर चुकी होंगी। पति की लंबी उम्र की कामना के साथ भले ही निर्जला व्रत रहना हो लेकिन महिलाओं का उत्साह जरा भी कम नहीं होता। वो पूरे मन से 16 श्रृंगार कर तैयार होती है। इन 16 श्रृंगार की लिस्ट में मेहंदी रचाना भी शामिल रहता है। अगर आपके पास ज्यादा समय नही है तो इन खूबसूरत बैक हैंड पर लगी मेहंदी की डिजाइन को फटाफट हाथों पर रचा सकती हैं। 

इन मेहंदी की डिजाइन को देखने के बाद लोग आपकी कलाकारी की तारीफ करने लगेंगे। 

 

क्योंकि ये बड़े फूल-पत्ती और लाइनों से सजी डिजाइन को लगाना ज्यादा मुश्किल नही है और ये फटाफट लग भी जाती है।

अगर आप केवल व्रत-त्योहार पर ही मेहंदी लगाती हैं तो भी आराम से इस तरह की डिजाइन को सजा सकती हैं। सबसे खास बात कि अगर आपके पास टाइम नही है तो केवल बैक हैंड पर ही मेहंदी रचा लें। 

इससे आपके काम भी नहीं रुकेंगे और हाथों पर मेहंदी रचाने का ख्वाब भी अधूरा नहीं रह जाएगा। बस इन फोटोज को देखकर अपने लिए आसान सी बैक हैंड मेहंदी डिजाइन चुन लें।

[ad_2]

Source link