Wednesday, September 4, 2024
Google search engine
HomeWorldMelbourne Hindu Temple: ऑस्‍ट्रेलिया के मेलबर्न में फिर एक हिंदू मंदिर में...

Melbourne Hindu Temple: ऑस्‍ट्रेलिया के मेलबर्न में फिर एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ दीवार पर लिखा, ‘टारगेट मोदी’


मेलबर्न: सिर्फ छह दिनों के अंदर ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में एक हिंदू मंदिर को निशाना बनाया गया है। विक्‍टोरिया राज्‍य के तहत आने वाले मेलबर्न में एक और हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की गई। पहले की ही तरह इस मंदिर की दीवारों पर भी हिंदू-विरोधी बातें लिखी गई हैं। इस बार मेलबर्न के श्री शिव विष्‍णु मंदिर को खालिस्‍तानी समर्थकों ने निशाना बनाया है। मेलबर्न के कैरम डाउंस से पहले मिल पार्क में बीएपीएस स्‍वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़ की गई थी।

हिंदू समुदाय सदमे में

16 जनवरी की सुबह जब श्रद्धालु मंदिर पहुंचे तो वो सदमे में थे। पोंगल और मकर सक्रांति के मौके पर श्रद्धालु दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे थे। इस इलाके में भारी संख्‍या में तमिल हिंदू रहते हैं। कई सालों से मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की मानें तो वो ऑस्‍ट्रेलिया में एक अल्‍पसंख्‍यक समुदाय है। ये लोग धर्मांतरण से बचने के लिए यहां पर आए थे। श्रद्धालुओं ने विक्‍टोरिया के प्रधानमंत्री डैन एंड्रयू अैर विक्‍टोरिया पुलिस से उन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है जो यहां पर बसे हिंदू समुदाय को निशाना बनाने की कोशिशें कर रहे हैं।
Khalistan In Australia: ऑस्‍ट्रेलिया में सोती रही सरकार, खालिस्‍तान समर्थकों ने इंदिरा गांधी के हत्‍यारों के सम्‍मान में निकाली रैली
पीएम मोदी का विरोध
विक्‍टोरियन लिबरल पार्टी के सांसद ब्रैड बैटिन ने कहा है कि देश का भविष्‍य नफरत पर आधारित नहीं हो सकता है। उन्‍होंने कहा कि विक्‍टोरिया हर संस्‍कृति का सम्‍मान करने वाला राज्‍य है और यहां पर सब मिलकर आगे बढ़ते हैं। नफरत की यहां कोई जगह नहीं है। इस घटना में मंदिर की दीवारों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाने की अपील की गई है। इससे पहले भी जो घटना हुई थी उसमें भी खालिस्‍तानी समर्थकों का हाथ था।

रैली के अगले दिन घटना
मेलबर्न में जिस दिन यह घटना हुई है, उससे ठीक एक दिन पहले यानी 15 जनवरी को खालिस्‍तान समर्थकों ने विशाल रैली को आयोजन किया था। यह एक कार रैली थी और ऑस्‍ट्रेलियाई मीडिया की मानें तो यह कोशिशें काफी कमजोर साबित हुईं। 60,000 लोगों की आबादी वाले मेलबर्न से सिर्फ कुछ ही लोग इस रैली में शामिल हुए थे। हिंदू परिषद विक्‍टोरिया चैप्‍टर के प्रेसीडेंट मकरंद भागवत ने बताया कि दूसरी बार मंदिर में तोड़फोड़ की घटना हुई है जिसने समुदाय को काफी निराश कर दिया है। उनका कहना था कि यह घटना खालिस्‍तानी विचारधारा के चलते हुई है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments