[ad_1]
हाइलाइट्स
सर्दियों में पुरुषों पर कपड़ों की लेयरिंग काफी स्टाइलिश और अट्रैक्टिव लगती है.
आउटफिट के साथ विंटर एक्सेसरीज जैसे ग्लव्स और विंटर स्कार्फ ऐड करना ना भूलें.
सर्दियों में कपड़े चुनते समय उनके टेक्चर और रंगों का खास खयाल रखें.
Winter Styling Tips For Men’s : सर्दियों के मौसम में अब ठंडी हवाएं और कपकपाहट जोर शोर से शुरू हो चुकी है. यूं तो सर्दियों का मौसम अधिकतर लोगों को काफी पसंद होता है, लेकिन इस मौसम में सबसे बड़ी समस्या खुद को अट्रैक्टिव तरीके से स्टाइल करना होती है. खासकर जब बात लड़कों की होती है, तो उनके पास विंटर वियर में कुछ बहुत ज्यादा ऑप्शन नजर नही आते हैं और पूरे विंटर सीजन में मोटे और भारी-भरकम कपड़े पहनना भी मुश्किल हैं. इसीलिए आप फैशन एक्सपर्ट्स का एक सिंपल सा फंडा अपना सकते हैं, “मोर लेयर्स मोर स्टाइलिश” जी हां, सर्दियों में लेयरिंग जैसे कुछ सिंपल टिप्स फॉलो करके आप सुपर स्टाइलिश और अट्रैक्टिव दिख सकते हैं. आइए सर्दियों में सुपर स्टाइलिश लुक के लिए कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स जानते हैं,
ये भी पढ़ें: आईशैडो को कलरफुल आईलाइनर में बदलने के लिए फॉलो करें 5 आसान स्टेप्स
पुरुषों के लिए विंटर स्पेशल स्टाइलिंग टिप्स
कपड़ों की लेयरिंग
सर्दियों में ठंड से बचने के लिए कपड़ों की लेयरिंग काफी जरूरी होती है. पुरुषों के लिए विंटर लेयरिंग सबसे बड़ा एडवांटेज होती है, जो सर्दी में ठंड से बचाने के साथ-साथ स्टाइलिश लुक देती है. सर्दियों में फैशनेबल देखने के लिए कपड़ों को 3 लेयर में स्टाइल करें. लेयर्स में कपड़े स्टाइल करते समय ख्याल रखें कि थोड़े पतले कपड़ों की लेयरिंग ही अच्छी लगती है, मोटे और बल्कि कपड़ों को लेयर करने से बचें.
कपड़ों के टेक्सचर और रंग का खास ख्याल रखें
लड़कों के लिए स्टाइलिश और फैशनेबल कपड़े चुनते समय कपड़े के रंग और टेक्सचर का खास खयाल रखना जरूरी होता है, खासकर सर्दियों में कुछ भड़कीले कलर लड़कों पर बहुत खराब लग सकते हैं. इसीलिए सर्दियों के महीनों में ब्लैक, नेवी ब्लू, चारकोल, मुस्टर्ड येलो और ऑलिव ग्रीन जैसे रंग चुन सकते हैं.
जॉगर्स, स्वेटशर्ट और हुड्डी
सर्दियों के महीनों में पुरुषों के लिए जॉगर्स, स्वेटशर्ट और हुड्डी जैसे क्लोथिंग ऑप्शंस काफी बड़ी वैरायटी में उपलब्ध है जो सिंपल, ट्रेंडी और स्टाइलिश लुक देते हैं.
आप विंटर जॉगर्स और स्वेटशर्ट को डेली वियर में स्टाइल कर सकते हैं. ये ऑप्शंस पहनने में कंफर्टेबल होने के साथ-साथ दिखने में बेहद स्टाइलिश और फैशनेबल लगते हैं.
विंटर एक्सेसरीज से करें लुक को कंप्लीट
सर्दियों में अपने ओवरऑल लुक को स्टाइलिश और अट्रैक्टिव बनाने के लिए कुछ एक्सेसरीज को स्टाइल कर सकते हैं, जैसे विंटर स्कार्फ, ग्लव्स और कैप. हाई नेक स्वेटर के साथ बोल्ड और वाइब्रेंट ज्वेलरी भी बेहद स्टाइलिश लग सकती है. इसीलिए लेयरिंग के साथ कुछ विंटर एक्सेसरीज ऐड करना ना भूलें.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Fashion, Lifestyle, Winter
FIRST PUBLISHED : January 01, 2023, 16:34 IST
[ad_2]
Source link